Jim Cornette: WWE Raw में पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। रेसलिंग दिग्गज जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) इस मैच से खुश नहीं है और उन्होंने WWE के ऊपर आरोप लगाए है। रॉलिंस और बॉबी लैश्ले के बीच शानदार मैच हुआ था। इस मैच का अंत कुछ खास अंदाज में नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर भी फैंस मैच के अंत से खुश नहीं लगे। अब जिम कॉर्नेट ने भी अपनी बात रख दी है।WWE Raw में हुए सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले के मैच को लेकर दिग्गज की प्रतिक्रियाJim Cornette Experience पॉडकास्ट पर बात करते हुए सैथ रॉलिंस और लैश्ले के बीच मुकाबले को लेकर कॉर्नेट ने कहा,बॉबी लैश्ले ने सैथ रॉलिंस को अंत में हार्ट लॉक लगाया। इसके बाद लैश्ले ने उन्हें किक मारी और संभल गए। इसके बाद रॉलिंस अपना फिनिशिंग मूव लगाने वाले थे लेकिन मैट रिडल ने दखलअंदाजी कर दी। बॉबी लैश्ले ने इसका फायदा उठाकर मैच जीत लिया। ये मैच का फिनिश था। मेरी समझ से बिल्कुल ये बाहर था। जब आपको पता चल गया है कि कोई आ गया है तो आपको उसे जाकर रोकना चाहिए था। ना की ऊपर रहकर उसे देखना चाहिए थे। रिडल रिंग के अंदर भी नहीं आए। आप उन्हें सिर्फ देख रहे थे। रिडल ने इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं किया और इसके बाद भी रॉलिंस हार गए।Seth “Freakin’” Rollins@WWERollinsSir Robert! You got it backwards! The title isn’t below me, it’s above you. Tonight I restore its true glory. And I’ll hit your favorite pose while I’m at it! twitter.com/fightbobby/sta…Bobby Lashley@fightbobbySeth wants to talk about the #USTitle like it’s below him. This title represents some of the hardest workers in the business & will continue to do that after we’re both done. I AM PROUD to hold this Championship & will continue to defend it against the best of the best! 🏾3889375Seth wants to talk about the #USTitle like it’s below him. This title represents some of the hardest workers in the business & will continue to do that after we’re both done. I AM PROUD to hold this Championship & will continue to defend it against the best of the best! 👊🏾 https://t.co/fzVhmYuuJsSir Robert! You got it backwards! The title isn’t below me, it’s above you. Tonight I restore its true glory. And I’ll hit your favorite pose while I’m at it! twitter.com/fightbobby/sta…रॉलिंस और रिडल की राइवलरी लंबे समय से चल रही है। दोनों के बीच Extreme Rules इवेंट में फाइट पिट मैच भी होगा। इससे पहले Clash at the Castle में दोनों के बीच मैच हुआ था। इस मैच में रॉलिंस ने जीत हासिल की थी। इस बार होने वाला मैच भी बहुत तगड़ा होगा। वैसे इस बार लगा था कि रॉलिंस यूएस चैंपियनशिप हासिल कर लेंगे लेकिन रिडल ने ऐसा नहीं होने दिया। Extreme Rules में इस बात का बदला रॉलिंस जरूर लेंगे। इस मैच में फैंस को बड़ा सरप्राइज भी मिल सकता है।Seth “Freakin’” Rollins@WWERollinsNever forget. twitter.com/wwe/status/157…WWE@WWESpeaking of #ExtremeRules........#WWERaw5417363Speaking of #ExtremeRules........#WWERaw https://t.co/Zwih5Pk9DXNever forget. twitter.com/wwe/status/157…WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।