Roman Reigns: WWE Crown Jewel 2022 में रोमन रेंस (Roman Reigns) का अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल लोगन पॉल (Logan Paul) के खिलाफ मैच में दांव पर लगा होगा। लोगन को अभी तक केवल 2 मैचों का अनुभव है, लेकिन उन्हें दोनों में जीत मिली है।अब रेसलिंग दिग्गज जिम कॉर्नेट ने The Jim Cornette Experience पॉडकास्ट पर इस मैच के बारे में चर्चा करते हुए बताया:"ये मैच अच्छा रहने वाला है। लोगन पॉल इस मैच को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और वो जो भी करते हैं पूरे जुनून के साथ करते हैं। वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्हें जितना अनुभव है, उसके हिसाब से हमने उन्हें पहले भी बेहतर प्रदर्शन करते देखा है। हालांकि वो टाइटल चेंज नहीं करेंगे, लेकिन उन्हें सऊदी अरब के इवेंट के लिए 50 मिलियन यूएस डॉलर दिए गए हैं। इसमें लोगन पॉल के रूप में वापसी में एक बड़ा अमेरिकी सेलिब्रिटी फाइट करता हुआ नजर आएगा।"कॉर्नेट ने कहा:"ये एक यादगार मैच रहेगा। एक यूट्यूब सेलिब्रिटी फाइट करेगा, जो दूसरे खेलों में भी हाथ आजमा चुका है और हाई-लेवल के मैच लड़ सकते हैं क्योंकि वो एक एथलीट हैं। इसके लिए टिकटों की बिक्री पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है क्योंकि पॉल की जीत की उम्मीद ना के बराबर है। WWE ने फैंस के मन में संदेह पैदा करने की कोशिश की है, लेकिन ये रणनीति कारगर नहीं रही। ये अच्छी बात है कि कंपनी, पॉल को जीतता हुआ दिखाने की कोशिश कर रही है।"WWE Crown Jewel से पहले रोमन रेंस ने लोगन पॉल को चेतावनी दीCrown Jewel के मैच से पहले लोगन पॉल, शॉन माइकल्स के साथ ट्रेनिंग करते हुए नजर आए। उन्होंने माइकल्स के साथ ट्रेनिंग की तस्वीर शेयर की, जिसके जवाब में ट्राइबल चीफ ने कहा कि अगर यूट्यूब स्टार को जीतना है तो उन्हें भगवान के साथ ट्रेनिंग करनी होगी।Not real roman reigns@tribal_chief_2He,s gonna need all the help he can get. Hopefully he,s training with god next week #WWECrownJewel1He,s gonna need all the help he can get. Hopefully he,s training with god next week #WWECrownJewel https://t.co/jBRu6NR9r6"वो जिससे मदद लेना चाहें ले सकते हैं। उम्मीद है कि वो अगले हफ्ते भगवान के साथ ट्रेनिंग कर रहे होंगे।"ट्राइबल चीफ का यूनिवर्सल टाइटल रन 800 दिनों के आंकड़े को छूने के बहुत करीब आ गया है, लेकिन इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्हें Crown Jewel में लोगन पॉल को मात देनी होगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।