WWE में Brock Lesnar दिग्गज के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप हारने को क्यों तैयार हो गए थे, AEW लैजेंड ने बताया कारण

पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर
पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर

Brock Lesnar: AEW दिग्गज जिम रॉस (Jim Ross) ने हाल ही में खुलासा करते हुए कहा कि क्यों ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को एडी गुरेरो (Eddie Guerrero) के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप हारने में कोई दिक्कत नहीं थी। बता दें, एडी गुरेरो ने No Way Out 2004 में ब्रॉक लैसनर को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। यह मैच ब्रॉक लैसनर के WWE छोड़ने के 4 हफ्ते पहले हुआ था और बता दें, लैसनर ने फुटबॉल में करियर बनाने के लिए कंपनी छोड़ी थी।

Ad

जिम रॉस उस वक्त WWE में कमेंटेटर और एक्जीक्यूटिव हुआ करते थे और उन्होंने Grilling JR पोडकास्ट पर इस बारे में बात करते हुए कहा कि लैसनर को 5 फुट 8 इंच लंबे एडी गुरेरो से हारने में कोई दिक्कत नहीं थी। AEW दिग्गज जिम रॉस ने कहा-

"एडी ने छोटे कद के बावजूद भी रेसलिंग में काफी सफलता पाई थी। उन्होंने ब्रॉक लैसनर के साथ जो किया, कोई चीज़ इससे बेहतर तरीके से इस चीज़ को नहीं साबित कर सकती है और फैक्ट यह है कि ब्रॉक लैसनर के मन में एडी और उनकी क्षमताओं के लिए काफी इज्जत थी इसलिए ब्रॉक उनके खिलाफ हारने को तैयार हो गए थे।"
youtube-cover
Ad

एडी गुरेरो अपनी पीढ़ी के लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक थे। उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराने के बाद WWE चैंपियनशिप को 133 दिनों तक होल्ड किया था और वो इस टाइटल को Great American Bash 2004 में JBL के हाथों हार गए थे।

एडी गुरेरो WWE में ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार्स को किस प्रकार हराने में कामयाब रहे थे?

Ad

AEW एनाउंसर जिम रॉस ने एडी गुरेरो की ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ जीत का राज बताते हुए कहा -

"एडी गुरेरो ने JBL के खिलाफ कई अच्छे मैच दिए थे जिनकी हाईट 6 फुट 6 इंच थी। एडी दूसरे कई बड़े कद के सुपरस्टार्स को भी हरा चुके हैं क्योंकि उन्होंने रेसलिंग के कॉन्सेप्ट को समझ लिया था और उन्हें पता था कि स्टोरी किस प्रकार कही जाती है।"

13 नंवबर 2005 को हार्ट अटैक की वजह से एडी गुरेरो का निधन हो गया था। इसके बाद साल 2006 में उन्हें चावो गुरेरो, क्रिस बेनोइट और रे मिस्टीरियो द्वारा WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications