WWE में को इतना बड़ा बनाने के पीछे कोई और नहीं बल्कि विंस मैकमैहन हैं। WWE के सामने काफी सारी रेसलिंग कंपनियां आई लेकिन विंस मैकमैहन ने कभी हार नहीं मानी और अपने तेज दिमाग से सभी को पीछे छोड़ दिया। विंस मैकमैहन का दिमाग रेसलिंग बिजनेस में काफी शानदार है इसका गवाह पर प्रो रेसलिंग फैन है।
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स का NXT में जीत/हार का रिकॉर्ड: रोमन रेंस NXT में कितने मैच हारे हैं?
WWE में विंस ने सुपरस्टार्स ने पंगा लिया है मजाक किया है लोगों को बाहर तक निकाला है। इसी कड़ी में हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस ने बताया कि कैसे विंस उनको अपमानित करना चाहते थे। Grillin' JR शो मे जिम रॉस ने बताया कि उनकी एक बार अनजाने में एक राइटर से बहस हुई थी
WWE के बॉस विंस मैकमैहन के खोले कुछ राज़
AEW में कमेंट्री कर रहे जिम रॉस ने बताया कि कैसे विंस मैकमैहन ने राइटर क्रिस डी जोसफ को रिंग में ऑफ एयर सैगमेंट के दौरान भेजा था जिससे उनका ओक्लाहोमा सिटी के हॉम क्राउड के सामने अपमान हो सके। जिसके बाद रॉस ने बताया उन्होंने राइटर को माइक से मार दिया।
क्रिस जोसफ काफी अच्छे इंसान है। एक बार उन्होंने ओक्लाहोमा सिटी में अच्छा काम नहीं किया था। विंस मैकमैहन ने उन्हें भेजा था क्योंकि वो अच्छे से मुझे अपमानित कर सके। उसके बाद वो मेरे सामने आए और मेरी बेइज्जती करने लगे हालांकि ये एक ऑफ एयर सैगमेंट था।
इसके आगे दिग्गज जिम रॉस ने कहा कि इसके बाद उन्होंने जोसफ के सिर पर माइक दे मारा जिसके बाद उनका खून निकलना शुरु हो गया था।
इसके बाद विंस मैकमैहन ने कहा कि जिम तुम सारी चीजों को काफी गंभीरता से लेते हो , जिसके बाद मैंने कहा हां, तभी मैंने उसे मारा।
जिम रॉस ने इसी के साथ क्रिस जोसफ की तारीफ करते हुए कहा कि वो काफी अच्छे राइटर्स में से एक थे। जोसफ ने वहीं किया जो उनके बॉस विंस मैकमैहन ने उनसे करने को कहा था। क्रिस पहले WWE के मुख्य राइटर में से एक थे। कई सारी अच्छी कहानियां उन्होंने लिखी है लेकिन एक बार विंस मैकमैहन के साथ उनकी कॉन्फ्रेंस के दौरान बहस हुई थी और फिर WWE ने उनके लिए दरवाजें बंद कर दिए थे।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस और द रॉक का मैच अभी तक ना होने की वजह सामने आई, पॉल हेमन ने खोला बड़ा राज़