WWE ने करीब एक दशक पहले NXT की शुरुआत की थी और शुरुआत में इसे युवा स्टार्स को प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में जगह बनाने के एक मौके के रूप में प्रदर्शित किया जाता था। लेकिन जैसे-जैसे साल बीते इसे WWE की डेवलपमेंट ब्रांड का दर्जा दिया जाने लगा। वहीं अब इसे WWE की तीसरी बड़ी ब्रांड के रूप में भी प्रदर्शित किया जा रहा है।
NXT के 10 साल के सफर में ऐसे कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स उभर कर सामने आए जो आगे चलकर रॉ और स्मैकडाउन के टॉप सुपरस्टार्स बने। मौजूदा समय में रॉ और स्मैकडाउन के अधिकतर रेसलर्स ने NXT से ही अपने WWE के सफर की शुरुआत की थी।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी जोड़ी जल्द देखने को मिल सकती है
इसी एक दशक के सफर को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के NXT में जीत-हार के रिकॉर्ड से आपको अवगत कराने वाले हैं।
WWE सुपरस्टार ओटिस: 121-89-2
साल 2020 की शुरुआत ओटिस के लिए काफी शानदार रही थी। मैंडी रोज़ के साथ स्टोरीलाइन ने उन्हें फैंस के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक बना दिया था। WWE रेसलमेनिया 36 से दोनों साथ रहे और इस दौरान ओटिस को कई बड़े मैचों में जीत भी मिली, जिनमें मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीत भी शामिल रही।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने दूसरे रेसलर्स के साथ सफर करने से इंकार कर दिया
हालांकि ड्राफ्ट 2020 में ओटिस और मैंडी रोज़ को अलग-अलग ब्रांड्स में भेज दिया गया है। जिसे इस लव एंगल का समापन भी कहा जा सकता है।
हैवीवेट सुपरस्टार ने NXT में 121 मैचों में जीत दर्ज की, 89 मैचों में हार मिली और उनके 2 मुकाबले ड्रॉ के रूप में समाप्त हुए थे। उनका जीत प्रतिशत 57.08 का रहा है। उस समय वो बड़े सुपरस्टार नहीं हुआ करते थे, इसलिए उनका जीत प्रतिशत काफी अच्छा रहा है।
WWE Dhamaal League को आप हर रोज शाम 4 बजे सोनी टेन 1 (इंग्लिश) और सोनी टेन 3 (हिंदी) पर देख सकते हैं।