WWE सुपरस्टार्स के बारे में आए दिन फैंस को नई बातें जानने को मिलती रहती हैं। आज के समय के रेसलर्स सोशल मीडिया और इंटरव्यूज के जरिये फैंस को ऐसी बाते बताते रहते हैं जो काफी दिलचस्प होती हैं।
जैसे कि सितंबर 2020 में कर्ट एंगल ने फैंस को बताया था कि 2002 में जब 'राइड फ्रॉम हैल" हुई थी तब फ्लाइट अटेंडेंट ने मैकमैहन को कहा कि अगर प्लेन में रेसलिंग होना बंद नहीं हुई तो पायलट को मजबूरन इमरजेंसी लैंडिंग करनी होगी। गुस्से में मैकमैहन ने उन्हें कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है और ये भी कि वह पूरी फ्लाइट को खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनका ड्राफ्ट 2020 के दौरान ब्रांड बदलकर WWE ने बहुत बड़ी गलती की
WWE रेसलर्स को ज्यादातर समय एक दूसरे के साथ ट्रेवल करना होता है मगर हर कोई एक दूसरे के साथ सफर पर नहीं जाना चाहता है। इस आर्टिकल में ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जानेंगे जिन्होंने दूसरे रेसलर्स के साथ सफर करने से साफ़ मन कर दिया था।
#5 WWE के ट्रिपल एच ने मार्क जिन्द्रक के साथ सफर करने से इंकार कर दिया था
WWE नेटवर्क पर एक डाक्यूमेंट्री में ट्रिपल एच ने बताया था कि वह कभी भी मार्क जिन्द्रक के साथ दोबारा सफर नहीं करेंगे। जब एवोल्यूशन ग्रुप को बनाया गया था तब बतिस्ता को चोट लग गयी थी और इस वजह से उन्हें कुछ समय के लिए रिंग से दूर रहना पड़ा।
उस दौरान मैकमैहन, जिन्द्रक को एवोल्यूशन के चौथे मेंबर के तौर पर सामने लाए। हालाँकि आए दिन उनकी अनबन रैंडी ऑर्टन से होती रहती थी। इससे ट्रिपल एच काफी परेशान हो चुके थे। आखिर में उन्होंने कहा कि वह इन दोनों को एक साथ ट्रेवल करने नहीं देंगे। वह ऑर्टन को तो झेल सकते थे मगर उन्होंने जिन्द्रक के साथ सफर करने से इंकार कर दिया।