3 सुपरस्टार्स जो WWE WrestleMania 41 में Jey Uso को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच जीतने में मदद कर सकते हैं

WWE WrestleMania 41 में जे उसो के साथ यह सभी आ सकते हैं (Photos: WWE.com)
WrestleMania 41 में जे उसो को मिड मिल सकती है (Photos: WWE.com)

Stars Can Help Jey Uso Beat Gunther: जे उसो (Jey Uso) ने रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच जीतने के बाद WWE WrestleMania 41 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। अब जे भले ही बेहद अच्छी तरह का काम कर रहे हों, लेकिन मौजूदा चैंपियन को हराना उनके लिए आसान नहीं होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन से हैं वह तीन सुपरस्टार्स जो WWE WrestleMania 41 में जे उसो को गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच जीतने में मदद कर सकते हैं।

Ad

#3 WWE दिग्गज रिकिशी WrestleMania 41 में अपने बेटे जे उसो की जीतने में मदद कर सकते हैं

Ad

रिकिशी एक लंबे समय से यह गुहार लगा रहे हैं कि उनके बेटे को वर्ल्ड टाइटल जीतना चाहिए। अब जब WrestleMania 41 में जे के पास यह मौका है, तो रिकिशी उस समय नजर आकर अपने बेटे को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में मदद कर सकते हैं। रिकिशी ऐसे समय में आ सकते हैं, जब या तो रेफरी किसी कारण से डाउन हो, या फिर वह महज रिंगसाइड रहकर भी अपने बेटे का प्रोत्साहन कर सकते हैं। यह बेहद कम ही मुमकिन है कि वह सिर्फ नजर आएंगे। रिकिशी एक समय पर द ब्लडलाइन की स्टोरी का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन अब उनका ध्यान अपने बेटे की मदद करके उन्हें WrestleMania 41 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाने पर होगा।

#2 अल्फा अकादमी WWE WrestleMania 41 में गुंथर को नुकसान पहुंचाकर जे उसो की मदद कर सकती है

Ad

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने 24 फरवरी 2025 को हुए Raw एपिसोड में अकीरा टोज़ावा और 3 मार्च 2025 को हुए शो में ओटिस को ना सिर्फ हराया था, बल्कि उनकी बेइज्जती भी की थी। उस दौरान जे उसो ने आकर गुंथर के खिलाफ द अल्फा अकादमी मेंबर्स की मदद की थी। हाल में अकीरा और ओटिस ने यह कहा था कि वह जे उसो के साथ हैं। अब ऐसे में जब WrestleMania 41 में चैंपियन अपने तरीके से जे को नुकसान पहुंचा रहे होंगे, तो उस समय द अल्फा अकादमी उनकी मदद करने के लिए नजर आ सकती है।

#1 जिमी उसो WWE WrestleMania 41 में अपने भाई जे उसो की मदद कर सकते हैं

जिमी उसो एक समय पर ड्रू मैकइंटायर के साथ स्टोरी कर रहे थे। हालिया SmackDown एपिसोड में ड्रू ने डेमियन प्रीस्ट पर हमला किया था। वहीं उन्होंने जिमी को सिंगल्स मैच में हराया था। अब चूंकि ऐसा लगता है जैसे WrestleMania 41 में मैकइंटायर और प्रीस्ट आमने-सामने होंगे, तो जिमी अपने भाई जे उसो की मदद करने के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के खिलाफ नजर आ सकते हैं। जिमी आकर रिंग जनरल का ध्यान भटका सकते हैं, जिसका फायदा उठाकर जे नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications