जिंदर महल ने हाल ही में बताया कि 15 जून को हुए WWE के एक लाइव इवेंट के दौरान उन्हें घुटनों में गंभीर चोट आई थी, जिसकी सर्जरी सफलता पूर्वक हो गयी है। कुछ समय पहले महल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी जिसमें उन्होंने अपनी इस चोट के बारे में जानकारी दी।2017 में 5 महीनों तक WWE चैंपियन रहने के बाद उन्होंने रैसलमेनिया 35 में US चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इसके बाद उन्होंने मिक्स्ड मैच चैलेंज में काम किया था और रोमन रेंस के साथ यादगार फ़्यूड भी।WWE ने थोड़े समय पहले सिंह ब्रदर्स के 205 लाइव में भेज दिया और जिंदर महल को लोअर-कार्ड में डाल दिया गया और वह कुछ समय से 24/7 टाइटल पिक्चर में शामिल थे। उन्होंने आर ट्रुथ को गोल्फ कोर्स और एयरपोर्ट पर हराकर 2 बार 24/7 चैंपियनशिप जीती थी, लेकिन ट्रुथ ने कुछ ही समय में उनसे चैंपियनशिप को वापस ले लिया। ये भी पढ़े:- 3 बड़े ड्रीम मैच जो WWE को साल 2019 के अंत तक बुक कर देने चाहिएरिपोर्ट्स के अनुसार, जिंदर महल ने WWE के साथ 5 सालों की नई डील साइन कर ली है। बड़ी बात तो यह है कि वह अभी थोड़े समय के लिए WWE की रिंग से दूर रहने वाले हैं। जिंदर महल ने इंस्टाग्राम पर बताया कि अली के साथ एक लाइव इवेंट में मैच के दौरान उनके घुटनों का पटेला टेंडन (घुटनों का प्रमुख भाग) फट गया था। View this post on Instagram On the mend. Ruptured my Patella Tendon in Denver Colorado June 15 in a match against @aliwwe . Happy to say surgery went well, and my knee was better than expected. This comeback is going to be legendary. A post shared by Raj Dhesi / The Maharaja (@jindermahal) on Jun 28, 2019 at 8:57am PDTइसके अलावा उन्होंने बताया कि उनकी सर्जरी सफल रही है और अब उनके घुटने पहले से ठीक हो गए है। जिंदर महल ने यह भी कहा कि उनकी वापसी काफी ज्यादा धमाकेदार होगी। देखकर लगता है कि वह वापसी के बाद भी 24/7 चैंपियनशिप के आस पास ही रहने वाले हैं। जिंदर महल कई महीनों तक WWE के टेलीविजन से दूर रहने वाले हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं