Create

WWE दिग्गज गोल्डबर्ग की एंट्री देखकर भारतीय सुपरस्टार की आंखें खुली की खुली रह गई, जिंदर महल ने किया बहुत बड़ा खुलासा

गोल्डबर्ग ने पिछले महीने Raw में वापसी की थी
गोल्डबर्ग ने पिछले महीने Raw में वापसी की थी

WWE सुपरस्टार जिंदर महल (Jinder Mahal) ने Sportskeeda Wrestling को दिए गए इंटरव्यू में बड़ा बयान दिया। महल ने कहा कि गोल्डबर्ग (Goldberg) को पहली बार देखकर इस बार वीर काफी उत्साहित हो गए थे। महल ने ये भी कहा कि गोल्डबर्ग की वापसी पर बैकस्टेज काफी पॉजिटिव रिएक्शन रहा। रॉ (Raw) में इस समय जिंदर महल भी बड़ी राइवलरी में शामिल है।

WWE सुपरस्टार जिंदर महल ने दिया बहुत बड़ा बयान

19 जुलाई को WWE Raw के एपिसोड में गोल्डबर्ग ने आकर बॉबी लैश्ले को चुनौती दी थी। SummerSlam में अब लैश्ले और गोल्डबर्ग के बीच धमाकेदार WWE चैंपियनशिप मैच होगा। जब गोल्डबर्ग ने एंट्री की थी तब जिंदर महल और वीर-शैंकी एंट्रेंस एरिया के पास में ही थे। महल ने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया।

जब टेक्सस में गोल्डबर्ग ने एंट्री की तब मैं भी बैकस्टेज था। मैंने क्राउड का रिएक्शन सुना था। सभी लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। ये बात किसी को भी नहीं पता थी लेकिन मैंने वीर से कहा कि गोल्डबर्ग की एंट्री होगी। मुझे थोड़ा बहुत समझ आ गया था। जब मैंने ऐसा कहा तो इसके बाद ही गोल्डबर्ग की एंट्री हो गई थी। वीर के पास से होते हुए गोल्डबर्ग गए थे। इस दौरान वीर की आंखे खुली ही रह गई। इससे पहले गोल्डबर्ग को वीर ने कभी नहीं देखा और ना ही मुलाकात हुई। वीर बहुत ज्यादा उत्साहित लग रहे थे।

youtube-cover

54 साल की उम्र में भी गोल्डबर्ग रिंग में नजर आ रहे हैं। WWE के साथ साल में दो मैचों का कॉन्ट्रैक्ट उनके पास है। एक मैच इस साल की शुरूआत में ड्रू मैकइंटायर के साथ वो लड़ चुके हैं। दोनों के बीच WWE चैंपियनशिप मैच हुआ था और गोल्डबर्ग की हार हुई थी। अब लैश्ले के साथ भी उनका WWE चैंपियनशिप मैच होगा।

जिंदर महल की राइवलरी इस समय ड्रू मैकइंटायर के साथ चल रही है। आने वाले पीपीवी में दोनों के बीच बड़ा ड्रीम मैच फैंस को देखने को मिल सकता है। वीर और शैंकी ने भी अभी तक महल का अच्छा साथ निभाया। हालांकि इन तीनों के ऊपर अभी तक मैकइंटायर काफी भारी पड़े है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment