WWE WrestleMania 38 के मैच कार्ड में इस बार भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल (Jinder Mahal) नहीं है। पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल ने इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में Andre the Giant Memorial Battle Royal मैच हुआ था। इस मैच का हिस्सा जिंदर महल थे। वैसे ये मुकाबला रेसलमेनिया (WrestleMania) से पहले हुआ करता था लेकिन अब पिछले साल से इसका आयोजन ब्लू बांड में ही हो रहा है।
WWE सुपरस्टार जिंदर महल ने दिया बहुत बड़ा बयान
The Wrassingh Show में इस बार गेस्ट बनकर WWE सुपरस्टार जिंदर महल नजर आए। जिंदर महल से यहां पर WrestleMania 38 का हिस्सा ना होने को लेकर सवाल पूछा गया था। महल ने कहा,
WWE WrestleMania 38 के मैच कार्ड में होता तो अच्छा रहता। किसी कारण से ये नहीं हो पाया। थोड़ा निराश भी हूं। इस बार WrestleMania में बहुत बड़े मुकाबले होंगे। इनमें हिस्सा लेना काफी मुश्किल होता है। उम्मीद है कि अगले साल WrestleMania का हिस्सा मैं रहूंगा।
इस इंटरव्यू में जिंदर महल ने Andre the Giant Memorial Battle Royal मैच जीतने की इच्छा जताई थी लेकिन ये नहीं हो पाया। जिंदर महल इस समय ब्लू ब्रांड में काम कर रहे हैं। पिछले साल ड्रू मैकइंटायर के साथ उनकी राइवलरी शानदार रही थी। इसके बाद अभी तक किसी बड़ी स्टोरीलाइन में वो शामिल नहीं रहे। वैसे जिंदर महल का WrestleMania में ना होना काफी चौंकाने वाली बात है। पिछले कुछ साल से महल को WWE द्वारा अच्छा पुश भी नहीं दिया गया है।
ब्लू ब्रांड में भी इस समय वो किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं है। हर हफ्ते भी वो नजर नहीं आते हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो शायद WWE के पास उनके लिए कोई बड़ा प्लान नहीं है। वैसे अभी तक जिंदर महल ने WWE में अच्छा काम किया। WWE चैंपियन भी वो रह चुके हैं। आने वाले समय में WWE द्वारा उन्हें जरूर अच्छा पुश दिया जाएगा। अब देखना होगा कि इसकी शुरूआत कब होगी। जिंदर महल के साथ इस समय शैंकी भी काम कर रहे हैं।