WWE दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है और यहां जगह बनाने के लिए किसी रेसलर को कई सालों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन के टॉप पर पहुंचने के लिए किसी सुपरस्टार को कई प्रतिभाओं का धनी होना चाहिए।उसी तरह कई भारतीय रेसलर्स भी इस समय WWE में टाइटल जीतने की चाह के साथ आगे बढ़ रहे हैं। कंपनी के रोस्टर में इस समय जिंदर महल, वीर महान और शैंकी समेत कई प्रतिभाशाली रेसलर्स काम कर रहे हैं, जिनके एक भी मैच को भारतीय फैंस मिस नहीं करते होंगे। View this post on Instagram Instagram Postजिंदर महल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो वीर महान, शैंकी और सांगा के साथ नजर आ रहे हैं। भारतीय सुपरस्टार्स के इस रियूनियन को अभी तक 14 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। तस्वीर के साथ महल ने कैप्शन में लिखा है कि, "मेरी लंबाई 6 फुट 5 इंच और वजन 240 पाउंड्स है।"WWE में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं ये चारों सुपरस्टार्स?जिंदर महल की बात करें तो पिछले कुछ समय से वो शैंकी के साथ टैग टीम बनाकर काम करते आए हैं, लेकिन दोनों अभी तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। ये खराब बुकिंग का ही नतीजा है कि जिंदर महल और शैंकी की टीम के पास अभी कोई स्टोरीलाइन नहीं है और सबसे खराब बात ये है कि उनकी लूज़िंग स्ट्रीक हर एक मैच के साथ बढ़ती ही जा रही है। View this post on Instagram Instagram Postवहीं वीर महान उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्हें इस समय WWE में बहुत बड़ा पुश मिल रहा है। इसी पुश के जरिए वो कंपनी में भारत का सबसे बड़ा चेहरे बनकर उभरे हैं। इस समय वो द मिस्टीरियोज़ के सबसे बड़े दुश्मन बने हुए हैं और Raw में आने के बाद अभी तक उन्हें सभी मैचों में जीत मिलती आई है।तस्वीर में शामिल आखिरी सुपरस्टार सांगा हैं, जिन्होंने NXT में अपनी ताकत के बल पर बड़े सुपरस्टार्स की नाक में दम किया हुआ है। उन्होंने इसी हफ्ते के NXT एपिसोड में वेस ली के साथ मैच लड़ा, जिसे उन्होंने धमाकेदार अंदाज में जीता और अपने जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।