WWE की 24/7 चैंपियनशिप रिंग के अलावा गोल्फ कोर्स में भी डिफेंड हुई। पूर्व WWE चैंपियन ने पहले आर ट्रुथ को हराया लेकिन बाद में उन्होंने एक बार फिर से चैंपियनशिप को जीत लिया। ट्रुथ अब 3 बार 24/7 चैंपियन बन चुके हैं। दरअसल, जिंदर महल ने गोल्फ कोर्स में चैंपियनशिप जीती थी।
WWE ने कुछ समय पहले 24/7 चैंपियनशिप को फैंस के सामने प्रस्तुत किया था। इस चैंपियनशिप के लिए कोई भी सुपरस्टार किसी भी जगह चैंपियन को चैलेंज कर सकता है। उस रॉ के एपिसोड के अंत तक आर ट्रुथ ने चैंपियनशिप को जीत लिया था।
उस समय के बाद से ही 24/7 टाइटल उनके इर्द-गिर्द ही घूम रहा है। इस बेल्ट के नियम के हिसाब से यह चैंपियनशिप कहीं भी डिफेंड हो सकती है, इसलिए इस बार WWE ने कुछ अलग करने के लिए 24/7 बेल्ट को गोल्फ के मैदान में डिफेंड करवा दिया।
ये भी पढ़े- Raw के लिए WWE ने 'समोअन शील्ड' के मैच का एलान किया
WWE ने कुछ समय पहले अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाली, जिसमें आर ट्रुथ और कार्मेला गोल्फ कोर्स पर एक गाड़ी में बैठकर बात कर रहे थे। आर ट्रुथ जैसे ही गाड़ी पर से उतरे, जिंदर महल ने उनपर अटैक कर दिया। वह रैफरी को अपने साथ लाए थे, जिसकी वजह से उन्होंने ट्रुथ को रोल-अप करके पिन किया और नए 24/7 चैंपियन बन गए। कार्मेला ने वहां जिंदर महल का रास्ता रोक लिया और उनका ध्यान भटकाने की कोशिश की।
आर ट्रुथ ने जिंदर महल को पिन किया और वह एक बार फिर से चैंपियन बन गए। मैच खत्म होने के बाद ही वह गोल्फ कोर्स से चले गए। जिंदर महल सिर्फ 12 सेकंड के लिए भारतीय मूल के पहले 24/7 चैंपियन बने। WWE ने इस प्रकार के सैगमेंट को बुक करके काफी अच्छा काम किया।
देखना रोचक होगा कि आर-ट्रुथ को अपनी बेल्ट और कौन सी जगह डिफेंड करना पड़ती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं