रैसलमेनिया 35 को अब बस कुछ ही समय बच गया है लेकिन इस साल के रैसलमेनिया के सबसे बड़े मिस्ट्री जॉन सीना है। सबसे जेहन में एक ही सवाल है कि जॉऩ सीना का सामना कौन करेगा? जॉन सीना की फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है और वो न्यूयॉर्क आ गए है। पहले अफवाहें ये सामने आ रही थी कि कर्ट एंगल के साथ उनका मुकाबला होगा या फिर इलायस के म्यूजिकल परफॉर्मेंस पर वो दखलअंदाजी करेंगे। लेकिन अब एक एक और ट्विस्ट एक ट्वीट के जरिए सामने आ गया है।द हरिकेन एक पॉपुलस सुपरस्टार ही नहीं बल्कि वो क्रूजरवेट चैंपियन और टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम कर चुके है। WWE यूनिवर्स उन्हें बहुत अच्छे से जानता है। साल 2010 में हरिकेन ने WWE छोड़ दी थी। इंडिपेंडेंट सर्किट के इसके बाद वो सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए। इसके बाद 2018 में उन्होंने वापसी की और बैकस्टेज प्रोड्यूसर के रूप में उन्होंने काम किया।जब इनसे रैसलमेनिया मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शानदार ट्वीट किया। Hurricane vs John Cena https://t.co/MjI1LdjaEt— Hurricane Helms (@ShaneHelmsCom) April 3, 2019WWE के सबसे बड़े स्टेज पर वो जॉन सीना के साथ मुकाबला करना चाहते है। लेकिन क्या WWE ने कोई मैच प्लान तैयार किया है या फिर कोई सैगमेंट इन दोनों के लिए तैयार किया है ये सबसे बड़ा सवाल है। हरिकेन का रिंग में दोबारा वापसी करना सच में एक शानदार होगा। 2018 रॉयल रंबल में कुछ इसी तरह उन्होंने वापसी कर फैंस को चौंकाया था तो क्या पता इस साल रैसलमेनिया में भी वो कुछ ऐसा कर सकते है। 7 अप्रैल को रैसलमेनिया का आयोजन होगा। 80 हजार से ज्यादा फैंस इस शो को देखने के लिए मौजूद रहेंगे। जॉन सीना के बारे में अभी कुछ भी क्लीयर नहीं हो पाया है कि वो आएंगे या नहीं। या फिर उनका मैच किसके साथ होगा। ये पूरी तरह सरप्राइज बना हुआ है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं