जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर vs सैथ रॉलिंस(WWE रॉयल रंबल 2015)
रॉयल रंबल 2015 में ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना और सैथ रॉलिंस को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर अपने WWE वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड किया था। इस मैच को फैंस से भी काफी सराहना मिली।
शुरुआत में हार बार की तरह लैसनर ने बढ़त हासिल की लेकिन जैसे ही जॉन ने वापसी की, मैच नया मोड़ ले चुका था। सैथ रॉलिंस भी अनोखे मूव्स से फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे।