4- जॉन सीना ने रॉक बॉटम का उपयोग किया
WrestleMania 29 में जॉन सीना और द रॉक के बीच मैच देखने को मिला था। यह मैच काफी ज्यादा रोचक साबित हुआ था। इस मुकाबले में जॉन सीना ने सभी को चौंका दिया था। द रॉक असल में रॉक बॉटम लगाने के लिए जाने जाते हैं। इस मैच के बाद जब रॉक ने उनपर यह मूव लगाने की कोशिश की तो उन्होंने ने रॉक पर रॉक बॉटम लगा दिया। हालांकि, दिग्गज ने इसपर किकआउट किया था। बाद में सीना ने इस मैच को जीतकर वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा किया था।
3- जॉन सीना ने सिटआउट फेसबस्टर का इस्तेमाल केविन ओवेंस के खिलाफ किया
जॉन सीना और केविन ओवेंस के बीच काफी जबरदस्त मैच देखने को मिले हैं। Battleground 2015 में दोनों के बीच एक शानदार मैच देखने को मिले हैं। इस मैच के दौरान जॉन सीना ने एक ऐसे मूव का उपयोग किया जो उन्होंने शायद ही अपने करियर में कभी इसका उपयोग किया होगा। उन्होंने केविन ओवेंस को उठाया और सिटआउटफेसबस्टर लगाया। यह मूव उनपर काफी प्रभावशाली दिखाई दिया। उन्होंने अंत में ओवेंस को पराजित करते हुए सभी को प्रभावित किया था।