रेसलिंग की दुनिया में जॉन सीना(John Cena) का बहुत बडा़ नाम है। पिछले साल रेसलमेनिया(WrestleMania) में जॉन सीना का मुकाबला द फीन्ड(The Fiend) के साथ हुआ था। इसमें उनकी हार हुई थी। रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 के बड़े मैचों के बारे में अभी से चर्चा शुरू हो गई है। WWE दिग्गज जॉन सीना के मैच के बारे में भी कई रिपोर्ट्स में बातें सामने आ गई है। इसका मतलब ये है कि वो इस बार भी रेसलमेनिया(WrestleMania) का हिस्सा बन सकते हैं।ये भी पढ़ें: COVID 19 पॉजिटिव हुए WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का फ्यूचर प्लान सामने आयाजॉन सीना और गोल्डबर्ग का हो सकता है मुकाबलारिपोर्ट ये सामने आई है कि WWE अब WrestleMania 37 के लिए चार बड़े मैचों की प्लानिंग कर रहा है। और इसमें कुछ दिग्गज भी शामिल होंगे। रेसलवोट्स ने अपने ट्विटर एकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। इस बडे शो के लि चार बड़े मैचों को पाइपलाइन में रखा गया है। कुछ दिग्गजों की वापसी भी होगी। इसमें जॉन सीना का नाम भी शामिल हैं। WrestleMania में इस बार कुछ दिग्गजों का मैच भी हो सकता है। ये बात पहले से कई रिपोर्ट्स में कही जा रही है। हालांकि अभी तक कोई भी बात कंफर्म नहीं हुई है। Once a decision was made to run the 2 night card for Mania, the creative team started working on “bigger” ideas. Thought is WWE now needs 4 MAJOR matches, 2 per show. That probably requires outside assistance from big names. Cena & Goldberg nearly locks. Rock unlikely. Taker TBD.— WrestleVotes (@WrestleVotes) January 22, 2021इस बार WrestleMania का आयोजन दो दिन का होगा। दोनों दिन बड़े-बडे़ दो मैच होंगे। ट्वीट के अनुसार जॉन सीना और गोल्डबर्ग का मैच होने की पूरी उम्मीद है। वहीं द रॉक और टेकर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। वैसे जॉन सीना और गोल्डबर्ग के ड्रीम मैच का इंतजार सभी लोग कर रहे हैं। अगर ये मैच होता है तो फिर फैंस को मजा आ जाएगा।ये भी पढ़ें: 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Royal Rumble मैच में चौंकाने वाली वापसी कीWWE के इस बड़े शो में हमेशा दिग्गजों का मैच फैंस को देखने को मिलता है। अंडरटेकर ने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया है। द रॉक का भी रोमन रेंस के साथ मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है। जॉन सीना की भी वापसी हो सकती है। गोल्डबर्ग इस समय WWE में मौजूद हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो गोल्डबर्ग का मैच जॉन सीना के साथ हो सकता है। फैंस इस मैच को बहुत पसंद करेंगे। खासतौर पर जॉन सीना अगर रिंग में रहेंगे तो फिर मजा आ जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।