कोरोना वायरस के कारण रेसलमेनिया 36 को इस बार दो दिन का कर दिया गया है। बिना फैंस के ये शो होगा। हालांकि इस बार तगड़े मैच इस सो में होंगे। एक तरह से कहा जाए तो ये मेगा इवेंट होने वाला है। इस बार शो में एक उत्साहित करने वाला मैच जॉन सीना और द फीन्ड के बीच होगा। रेसलमेनिया 30 का ये रीमैच होगा। Gorilla Position के मुताबिक WWE इस मैच के लिए अलग प्लानिंग कर रही है। एक मूवी सेट की तरह इस मैच को पहले से अलग जगह सूट कर लिया जाएगा और बाद में इस प्रसारित किया जाएगा। हाउस ऑफ हारर टाइप ये मैच होगा। और अलग जगह ये हो सकता है।ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36: 5 सबसे बड़े बदलाव जो अब पीपीवी में होंगेApparently John Cena VS The Fiend at #WrestleMania will get a full blown movie treatment with a unique look & feel; rumours suggest a match shot (on a closed set) in a warehouse, like House of Horrors. As long as there’s no projections of cockroaches, I’m happy pic.twitter.com/uGDOR66ytR— Gorilla Position (@WWEGP) March 23, 2020साल 2017 में बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच हाउस ऑफ हारर मैच हुआ था। कुछ तरह से ही ये मैच होगा। इस मैच में वायट की जीत हुई थी। सुपर शोडाउन के बाद स्मैकडाउन में द फीन्ड और जॉन सीना की फ्यूड शुरू हुई थी। सीना ने इस शो में वापसी की थी। पहले सीना ने मैच लड़ने से मना कर दिया था लेकिन बाद में रैंप में द फीन्ड आ गए और उन्होंने सीना को चैलेंज किया और सीना ने चैलेंज स्वीकार कर लिया था। दोनों के बीच इसके बाद स्मैकडाउन के एपिसोड में लगातार फ्यूड देखने को मिली। दोनों ने एक दूसरे को धमकी भी दी। रेसलमेनिया 30 में भी इन दोनों का मुकाबला रेसलमेनिया में हुआ था। फीन्ड इस बार उसका ही बदला लेने के मूड में है। इन दोनों के बीच रेसलमेनिया में अब ड्रीम मैच होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं