WWE रॉ (Raw) में इस हफ्ते जॉन सीना (John Cena) नजर नहीं आए। फैंस को उम्मीद थी कि वो नजर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शो ऑफ एयर जाने के बाद जरूर सीना की रिंग में एंट्री हुई। डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के साथ टीम बनाकर वीर (Veer) और जिंदर महल (Jinder Mahal) का सामना जॉन सीना ने किया। डार्क मैच में सीना ने इस बार भी धमाल मचाया।
WWE Raw ऑफ एयर होने के बाद जॉन सीना नजर आए
इस मैच से पहले जॉन सीना ने एक अनोखा काम भी किया। आप सभी को पता है कि रैंडी ऑर्टन ने इस बार Raw के अंत में अपने पार्टनर रिडल को RKO मार दिया था। जॉन सीना ने आकर दोनों को समझाया और जो भी उनके बीच गलत चीजें चल रही है उन्हें सही करने को कहा। सीना ने दोनों को गले भी लगाया। एक फैन ने इस फुटेज को ट्विटर के जरिए वायरल किया।
मेन इवेंट में इस बार रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स के बीच मैच हुआ था। इस मैच में ओमोस और रिडल की भी दखलअंदाजी रही। अंत में रैंडी ऑर्टन ने धमाकेदार जीत हासिल कर ली। रैंडी ऑर्टन ने इसके बाद रिडल के साथ जश्न मनाया। अचानक इसके बाद रैंडी ऑर्टन ने रिडल को RKO मार दिया। करीब सात हफ्ते बाद रैंडी ऑर्टन ने इस हफ्ते WWE रिंग में वापसी की।
रैंडी ऑर्टन और रिडल के लिए WWE ने क्या प्लान तैयार किया है ये किसी को समझ नहीं आ रहा है। सीना ने जरूर इन दोनों के साथ शानदार पल बिताया। MITB पीपीवी में जॉन सीना ने वापसी की थी। इसके बाद रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस को चुनौती दी।SummerSlam में सीना का मुकाबला रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा।
रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड के बाद होने वाले डार्क मैचों में जॉन सीना लगातार हिस्सा ले रहे है। इस हफ्ते भी उन्होंने शानदार मैच लड़ा। सीना लगातार काम इस समय WWE में कर रहे हैं। फैंस को भी काफी मजा एरीना में आ रहा है। सीना जरूर लाइव शो में नजर नहीं आए लेकिन डार्क मैच में उन्होंने फैंस का इंटरटेनमेंट किया।