टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 सीजन कई मायनों में खास रहा। इस बार का सीजन पिछले सारे सीजन के मुकाबले ज्यादा लंबा चला। पूरी दुनिया में इसका जलवा देखने को मिला। जॉन सीना जैसे सुपरस्टार ने भी कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट किया। 140 दिन चले बिग बॉस शो के विनर सिद्धार्थ शुक्ला बन गए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम रियाज को हराया। शो में दूसरे नंबर पर रहे कश्मीर के मॉडल आसिम रियाज। इस बार फैंस द्वारा आसिम रियाज को काफी पसंद किया गया। कुछ दिनों आसिम के समर्थन में WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने उनकी फोटो शेयर कर भारतीय फैंस के बीच सनसनी फैला दी थी। सीना के फोटो शेयर के बाद से आसिम को लोग और पसंद करने लगे थे। वहीं सीना को आसिम का ये एक तरह से सपोर्ट माना जा रहा था। दो बार सीना ने आसिम की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस के फैन से पंगा लेकर किंग कॉर्बिन को हुआ नुकसान, WWE ने दी कड़ी सजा View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncena) on Feb 10, 2020 at 12:30am PSTजॉन सीना ने दो बार आसिम की फोटो डालकर उनका सपोर्ट किया लेकिन अब आसिम ने भी जॉन सीना का शुक्रिया अदा किया है। View this post on Instagram Thankyou @johncena for the support. I am speechless when i saw you shared my picture on your instagram. Huge Huge fan sir! Respect! 🙏🙏🙏💪💪 . . . #Johncena#AsimRiaz A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on Feb 16, 2020 at 9:39am PSTये पहला मौका नहीं है जब जॉन सीना ने अपने अकाउंट पर किसी भारतीय सेलिब्रिटी की फोटो को शेयर किया है। इससे पहले वो रणवीर सिंह, अमिताब बच्चन और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ और कपिल देव की फोटो को भी शेयर कर चुके हैं। भारत में बिग बॉस के शो को काफी पसंद किया जाता है। यही कारण है कि इस बार ये सीजन काफी लंबा चला। सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के बीच अंतत काफी टक्कर देखने को मिली। लेकिन इस बार ज्यादा प्यार फैंस ने सिद्धार्थ शुक्ला को दिया, जिस वजह से उनकी जीत हुई। आसिम एक मॉडल हैं, इस बार फैंस ने उन्हें भी काफी पसंद किया। अब आसिम सोशल मीडिया के जरिए काफी फेमस हो गए हैं। उनके चाहने वालों की अब कमी नहीं है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं