WWE में बहुत सारे मौके आ चुके हैं, जब रिंग के अंदर 2 रैसलरों की लड़ाई छुड़वाने के लिए पूरे रोस्टर को बाहर आना पड़ा। ब्रॉक लैसनर के साथ ऐसा कई बार हो चुका है, जब उनकी लड़ाई के दौरान बीच-बचाव करने के लिए रैसलर आए।
जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच रिंग के अंदर साल 2012 में हुई जबरदस्त हाथापाई की वीडियो ने बड़ा कारनामा कर दिया है। सीना और लैसनर की इस वीडियो को यूट्यूब पर 100 मिलियन बार देखा जा चुका है। WWE के यूट्यूब पेज की ये पहली वीडियो है, जिसने 100 मिलियन व्यूज़ के आंकड़े को पार किया है।
साल 2012 में ब्रॉक लैसनर की वापसी के बाद उनकी दुश्मनी जॉन सीना के साथ शुरु हुई थी। इस स्टोरीलाइन के बिल्डअप के लिए दौरान सीना और ब्रॉक लैसनर एक्सट्रीम रूल्स से पहले रॉ में एक दूसरे से भिड़ गए थे। सालों बाद WWE में लौटने वाले द बीस्ट ने पहले दुश्मन के रूप में कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना को चुना था। उन्होंने सीना को आते ही F5 का शिकार बनाया था।
एक्सट्रीम रूल्स से पहले जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच को लेकर बिल्डअप देखने को मिला। 9 अप्रैल 2012 के रॉ एपिसोड के दौरान रिंग में सबसे पहले ब्रॉक लैसनर बाहर आए और इस दौरान जॉन लॉरीनाइटस रिंग में मौजूद थे। लैसनर अपना प्रोमो कर ही रहे थे कि जॉन सीना का म्यूजिक बज गया और उनकी रिंग में एंट्री हुई। दोनों बड़े सुपरस्टार्स की मौजूदगी मानो क्राउड में जबरदस्त ऊर्जा ले आई।
द लीडर ऑफ सीनेशन ने आते ही ब्रॉक लैसनर को एक थप्पड़ जड़ दिया। लैसनर ने उसके बाद सीना पर अटैक कर दिया। सबसे पहले दोनों को छुड़ाने के लिए रैफरी और अधिकारी आए, लेकिन मामला बढ़ते देख पूरा WWE रोस्टर रिंग में कूद पड़ा। इस दौरान जॉन सीना के मुंह से काफी खून बहने लगा था।