Raw में WWE यूनिवर्स की धज्जियां उड़ाने के बाद भी शांत नहीं हुए John Cena, एक बार फिर फैंस को बनाया 'निशाना', जानें पूरी डिटेल

WWE
जॉन सीना का दिखा अलग रूप (Photo: WWE.com)

John Cena taunts fans online: WWE रॉ (Raw) का हालिया एपिसोड जॉन सीना (John Cena) की एंट्री के साथ शुरू हुआ था। उन्होंने इस दौरान फैंस के साथ सभी रिश्ते खत्म करने की बात की थी। जॉन ने प्रोमो के बाद सोशल मीडिया पर फैंस पर तंज कसा और उन्हें खुद में झांकने की नसीहत भी दे दी। उन्होंने Elimination Chamber 2025 में हील बनने के बाद पहली बार WWE टीवी पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। फैंस इस सैगमेंट के दौरान उनपर गुस्सा नज़र आ रहे थे।

Ad

जॉन ने कहा कि फैंस ने उनका इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही सीनेशन लीडर ने कहा कि उनका और फैंस का रिश्ता बेहद खराब था। यह बात और है कि इसको ऑनलाइन काफी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। जॉन ने अपने किरदार के तहत चीजों को यहीं पर खत्म नहीं किया क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भी अपनी खीज जाहिर की। जॉन ने अपने X अकाउंट पर लिखा कि जो उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं उन्हें खुद के अंदर भी झांकना चाहिए। यह जॉन का एक अंदाज था जिससे वह अपने हील टर्न को और बेहतर बना सकें। Raw में अपने प्रोमो के बाद जॉन ने लिखा

"आप उम्मीद करें कि कोई भी आपके नजरिए को नहीं समझ पाएगा। ऐसा खासकर तब जब इसके दौरान लोगों को खुद के अंदर झांकना होता है।"

आप सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

Ad

अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने जॉन सीना के प्रोमो को Raw में रोक दिया था

जॉन सीना जब Raw में अपना पक्ष रख रहे थे तो उसी समय अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने आकर उनका प्रोमो रोक दिया था। उन्होंने जॉन से कहा था कि वह उनके असली अंदाज से मिलना चाहते हैं ना कि एक ऐसे इंसान से जो कि हर समय बस रोता है। जॉन सीना और कोडी रोड्स अगले हफ्ते Raw में आमने सामने होंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उस दौरान दोनों एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते हैं या नहीं। वैसे अगले हफ्ते Raw ही वह इकलौता मौका नहीं होगा जब यह दोनों WrestleMania 41 के सफर में आमने सामने होंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications