- जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर: WWE Backlash 2003
Ad
Ad
जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर का तीसरा मुकाबला काफी अहम था। दरअसल, इस मैच में लैसनर अपनी WWE चैंपियनशिप को उभरते हुए सितारे जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। इस मैच की मदद से सीना का कद WWE में जरूर बढ़ा क्योंकि उन्होंने लैसनर जैसे दिग्गज की मुकाबले में बुरी हालत कर दी थी।
दोनों सुपरस्टार्स का WWE चैंपियनशिप मैच लडभग 15 मिनट तक चला था। इस क्लासिक मुकाबले के अंत में सीना ने लैसनर पर लौ-ब्लो लगाया था लेकिन फिर भी लैसनर ने अपने घातक फिनिशर F5 की मदद से जॉन सीना को पराजित किया। साथ ही अपने WWE टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
Edited by Ujjaval Palanpure