- जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर: WWE Extreme Rules 2012
Ad
Ad
ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच इसके बाद सालों तक कोई मैच नहीं हुआ। लैसनर 2004 में कंपनी छोड़ चुके थे। खैर, 2012 में उनकी वापसी हुई थी और दोनों सुपरस्टार्स के बीच Extreme Rules पीपीवी में मैच देखने को मिला था। उन दोनों सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन काफी अच्छी रही थी।
ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना का ये मैच एक्सट्रीम रूल्स मैच था। इस दौरान कई हथियारों का उपयोग देखने को मिला। 17 मिनट के क्लासिक मैच के अंत में सीना ने सबको चौंका दिया। सीना ने लैसनर को स्टील स्टेप्स पर एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाया और पिन करके जीत हासिल की। सीना के करियर की ये सबसे अहम जीत थी।
Edited by Ujjaval Palanpure