- जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर: WWE SummerSlam 2014
Ad
Ad
लगभग 2 सालों बाद जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच एक बार फिर मैच देखने को मिला। इस बार सीना अपनी WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को द बीस्ट के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया। लैसनर ने मैच में जर्मन सुप्लेक्स की बारिश कर दी थी।
अंत में लैसनर ने सीना पर लगातार 7 और जर्मन सुप्लेक्स लगाए। सीना ने यहां लैसनर को STF में फंसाने की कोशिश की। इसके बावजूद द बीस्ट बचकर निकले और फिर F5 लगाकर उन्होंने जीत दर्ज की। ब्रॉक लैसनर इसके साथ ही काफी लंबे अंतराल के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल रहे थे।
Edited by Ujjaval Palanpure