- जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर: WWE Night Of Champions 2014
Ad
Ad
जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच अंतिम मुकाबला 2014 के Night Of Champions में देखने को मिला था। यहां जॉन को अपना रीमैच मिला था। लग रहा था कि यहां सीना एक बार फिर चैंपियन बन जाएंगे। खैर, दोनों सुपरस्टार का ये मुकाबला 14 मिनट तक चला लेकिन इसका कोई सही नतीजा नहीं निकला।
असल में ये मैच DQ की वजह से खत्म हो गया। दरअसल, मैच काफी अच्छी तारीके से आगे बढ़ रहा था। इसके बावजूद सैथ रॉलिंस ने एंट्री की और जॉन सीना पर हमला किया। इसके बाद उन्होंने लैसनर पर हमला किया और कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने की कोशिश की। खैर, वो भाग गए और फिर लैसनर ने सीना पर अपना फिनिशर लगाकर शो का अंत किया। ये उनके बीच अंतिम सिंगल्स मैच था।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ रोमन रेंस 2021 में मैच लड़ते हुए नजर आ सकते हैं
Edited by Ujjaval Palanpure