WWE समरस्लैम (SummerSlam) में रोमन रेंस (Roman Reigns) अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जॉन सीना (John Cena) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान पिछले हफ्ते हो गया है। सीना ने इंस्टाग्राम के जरिए अब ये संकेत दे दिए है कि वो रोमन रेंस को हराकर 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल करेंगे। अगर सीना ऐसा करेंगे तो फिर वो रिक फ्लेयर को पीछे कर देंगे। दोनों दिग्गज 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं। View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncena)WWE दिग्गज जॉन सीना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर अपलोड कीजॉन सीना हमेशा इंस्टाग्राम पर बिना कैप्शन के तस्वीर अपलोड करते रहते हैं। फैंस इसका मतलब नहीं समझ पाते हैं। इस बार फैंस ने उनकी इस तस्वीर का मतलब समझ लिया है। दरअसल पिछले साल लॉस एंजिल्स लेकर्स ने 17 वीं बार NBA चैंपियनशिप जीती थी। सीना ने इसका पूरा विवरण तस्वीर के जरिए डाला। सीना भी 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं और अब वो रेंस को हराएंगे तो रिकॉर्ड कायम कर देंगे। तस्वीर के जरिए सीना ने रेंस को चुनौती पेश कर दी है। इस बार फैंस सीना को रिकॉर्ड बनाते हुए देखने के लिए पूरी तरह तैयार है। सीना अगर ये कारनामा कर देंगे तो फिर रिक फ्लेयर को पीछे छोड़ देंगे। वैसे रिक फ्लेयर को WWE ने रिलीज कर दिया है। अब शायद ही वो कभी WWE रिंग में नजर आएंगे। ऐसे में जॉन सीना के पास इस बार बड़ा मौका होगा। सीना अगर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत जाएंगे तो फिर रेंस का भी लंबा रन खत्म हो जाएगा। WWE इतिहास का सबसे बड़ा रीमैच इन दोनों के बीच कुछ ही हफ्तों बाद फैंस को देखने को मिलेगा।सीना ने वापसी के बाद ही रेंस को चैलेंज कर दिया था। इसके बाद पिछले हफ्ते इन दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान हो गया। 21 अगस्त को दोनों के बीच महामुकाबला होगा। WWE ने अभी तक रेंस को जिस तरह पुश दिया वो जबरदस्त था। रेंस ने भी पिछले एक साल से काफी अच्छा काम किया। सीना इस बार बड़ी चुनौती रेंस को देंगे। वैसे फैंस भी चाहते हैं कि सीना 17वीं बार चैंपियनशिप अपने नाम करें। फैंस अब इन दोनों के बीच मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।