WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 में रोमन रेंस (Roman Reigns) का मुकाबला जॉन सीना (John Cena) के साथ होगा। इस मैच का ऑफिशियल ऐलान दो हफ्ते पहले हुआ था। सीना पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में नजर नहीं आए थे लेकिन इस हफ्ते वो मौजूद रहेंगे। WWE ने ट्विटर के जरिए ये खबर दी। सीना इस बार आकर रोमन रेंस से फेस टू फेस बात करेंगे। इस बार कुछ ना कुछ नया बवाल देखने को मिलेगा।
जॉन सीना की इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में होगी वापसी
MITB पीपीवी में जॉन सीना ने वापसी की थी। इसके बाद रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड में सीना ने रोमन रेंस को चुनौती दी। रेंस ने इस चुनौती को स्वीकार नहीं किया। इसके बाद आकर बैलर ने रेंस को चुनौती दी थी। रेंस ने सभी को हैरान करते हुए बैलर की चुनौती स्वीकार कर ली। बैलर और रेंस के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन होने वाला था लेकिन इसमें कॉर्बिन ने खलल डाल दिया। कॉर्बिन ने बैलर के ऊपर अटैक कर दिया था।
कॉर्बिन इस कॉन्ट्रैक्ट में साइन करने वाले थे लेकिन सीना ने एंट्री कर उन्हें बाहर फेंक दिया था। इसके बाद अपने ही अंदाज में सीना ने कॉन्ट्रैक्ट में साइन कर दिए। एडम पीयर्स और सोन्या डेविल ने इसके बाद मैच का ऑफशियल ऐलान कर दिया। रेंस जरूर इस बात से गुस्से में नजर आए थे। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में रेंस और द उसोज ने मिलकर बैलर के ऊपर अटैक किया था। सभी को लगा था कि सीना एंट्री करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
शो ऑफ एयर होने के बाद जरूर जॉन सीना नजर आये। फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि इस बार लाइव शो में वो मौजूद रहेंगे। SummerSlam में होने वाले मैच में अब ट्विस्ट आ सकता है। शायद बैलर इस मैच में शामिल हो सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो फिर ट्रिपल थ्रेट मैच फैंस को देखने को मिलेगा। ब्लू ब्रांड में इसे हफ्ते काफी कुछ नया फैंस को देखने को मिलेगा। रेंस भी सीना से सतर्क रहेंगे और उनकी चुनौती का जवाब देंगे। जॉन सीना को देखकर रेंस इस समय काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। देखना होगा कि अब इस राइवलरी में क्या नया मोड़ आता है।