John Cena: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड की शुरुआत जॉन सीना (John Cena) ने की थी, लेकिन उनके सैगमेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और उनके साथियों ने इंटरफेयर कर दिया था। उसी शो में द चैम्प ने ट्राइबल चीफ को एक्नॉलेज किया था, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अनोखी प्रतिक्रिया दी है।John Cena ने SmackDown के सीजन प्रीमियर पर खुशी जताते हुए कहा:"SmackDown का सीजन प्रीमियर, जिसने हमारा खूब मनोरंजन किया। कुछ नए चेहरे, ट्राइबल चीफ की वापसी और क्राउड का एनर्जी लेवल जबरदस्त रहा। अगले हफ्ते सैन एंटोनियो में मिलते हैं।"आपको याद दिला दें कि रोमन रेंस ने John Cena पर तंज कसते हुए कहा था कि वो उनका दोबारा वही हाल कर सकते हैं जो SummerSlam 2021 में किया था। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे WWE, जॉन vs रोमन मैच को हाइप कर रही है, लेकिन तभी 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने कहा कि वो यहां ट्राइबल चीफ को चैलेंज करने नहीं आए हैं।जॉन ने अगले ही पल एलए नाइट को इंट्रोड्यूस कर सबको चौंका दिया था। SmackDown के उसी शो में एलए नाइट का सामना वन-ऑन-वन मैच में सोलो सिकोआ से हुआ, जिसमें द ब्लडलाइन मेंबर को बड़े उलटफेर का शिकार बनना पड़ा था।WWE में John Cena का अगला मैच किससे हो सकता है? View this post on Instagram Instagram PostWWE में वापसी के बाद जॉन सीना की दुश्मनी सोलो सिकोआ और जिमी उसो से शुरू हुई थी। इस बीच Fastlane 2023 में उनका टैग टीम मैच हुआ, जिसमें जॉन को एलए नाइट का साथ मिला था। जॉन और नाइट ने मिलकर द ब्लडलाइन मेंबर्स का बुरा हाल किया और बड़ी जीत भी दर्ज की थी।SmackDown में पिछले हफ्ते हुए सैगमेंट्स को देखने के बाद स्पष्ट हो चला है कि सोलो सिकोआ को इस समय द चैम्प से काफी दिक्कतें हैं। वहीं NXT के हालिया एपिसोड में जब कार्मेलो हेज vs ब्रॉन ब्रेकर मैच हुआ तब भी सोलो सिकोआ और जॉन सीना के बीच लड़ाई देखने को मिली थी। एक तरफ एलए नाइट को रोमन रेंस के अगले चैलेंजर के रूप में बिल्ड किया जा रहा है, वहीं जॉन की दुश्मनी सिकोआ से बढ़ती ही जा रही है।