WWE: एलए नाइट (LA Knight) इस समय WWE के सबसे उभरते हुए बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं। स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड के मेन इवेंट में उनका सामना सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) से हुआ, जिसमें बहुत बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। इस मैच में जॉन सीना (John Cena) के इंटरफेरेंस के बाद नाइट जीत दर्ज करने में सफल रहे।नाइट और सिकोआ मैच की जबरदस्त शुरुआत हुई, जहां द ब्लडलाइन के मेंबर ने कुछ देर बाद ही डॉमिनेट करना शुरू कर दिया था। 40 वर्षीय नाइट ने वापसी की हर संभव कोशिश का रहे थे, लेकिन सिकोआ की ताकत के आगे उनकी एक न चली। क्राउड भी जबरदस्त तरीके से नाइट को चीयर कर रहा था। View this post on Instagram Instagram Postमैच के अंतिम क्षणों में जिमी उसो ने इंटरफेयर कर नाइट पर अटैक करने का प्रयास किया, लेकिन उनके ऐसा करने से पहले ही जॉन सीना रिंग में आ गए जिन्होंने जिमी को जोरदार एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगा दिया। वहीं सिकोआ ने पीछे से आकर जॉन पर समोअन स्पाइक लगा दिया, दूसरी ओर मौके का फायदा उठाकर नाइट ने द ब्लडलाइन मेंबर पर अपना फिनिशर लगाया और बड़ा उलटफेर करते हुए जीत हासिल की।WWE SmackDown में Roman Reigns ने 2 महीनों बाद की वापसीरोमन रेंस को WWE टीवी पर आखिरी बार SummerSlam 2023 से अगले SmackDown एपिसोड में देखा गया था। वो उसके बाद ब्रेक पर चले गए, लेकिन ब्लू ब्रांड के हालिया एपिसोड में उन्होंने धमाकेदार अंदाज में वापसी की है। 2 महीने बाद हुई वापसी पर उन्होंने जॉन सीना के ओपनिंग सैगमेंट में इंटरफेयर किया। View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने एंट्री लेने के बाद द चैम्प पर तंज कसा, लेकिन जॉन ने कहा कि वो यहां ट्राइबल चीफ को उनके टाइटल के लिए चैलेंज करने नहीं आए हैं। उन्होंने एलए नाइट की एंट्री को हाइप किया, जिन्हें क्राउड से बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।नाइट ने प्रोमो कट करते हुए हर बार की तरह फैंस का दिल जीता, वहीं रोमन रेंस ने भी उन्हें मिलने वाले रिएक्शन की तारीफ की लेकिन तभी जिमी उसो ने पीछे से नाइट पर अटैक कर दिया। पॉल हेमन इस दौरान रोमन को लड़ने से रोकने की कोशिश करते दिखाई दिए, वहीं जॉन सीना रिंग में खड़े होकर इस सैगमेंट को इंजॉय कर रहे थे।