WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 का आयोजन 21 अगस्त को होगा और ये बहुत बड़ा इवेंट होने वाला है। लगातार अफवाहें सामने आ रही है कि इस पीपीवी के मेन इवेंट में जॉन सीना (John Cena) का मुकाबला रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ होगा। WWE नो मर्सी (No Mercy) 2017 में दोनों के बीच मुकाबला हो चुका है। रोमन रेंस की इस दौरान जीत हुई थी। Chris Van Vliet को हाल ही में जॉन सीना ने अपना इंटरव्यू दिया। सीना ने यहां रोमन रेंस को लेकर बहुत बड़ा बयान देते हुए अपनी तुलना की।
यह भी पढ़ें:WWE SummerSlam 2021 में संभावित जॉन सीना vs रोमन रेंस मैच को लेकर दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान
WWE दिग्गज जॉन सीना ने रोमन रेंस को लेकर दिया बड़ा बयान
WWE में लाइव क्राउड की जल्द वापसी होने वाली है। जॉन सीना भी इस पल का इंतजार कर रहे हैं। 16 जुलाई को ब्लू ब्रांड के एपिसोड में फैंस की वापसी हो जाएगी। जॉन सीना इस शो में नजर आ सकते हैं। जॉन सीना अपने इंटरव्यू में कहा,
यह भी पढ़ें:WWE में छाई खुशी की लहर, रोमन रेंस के मैच को लेकर चौंकाने वाला बयान, फेमस सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसी
मुझे नहीं लगता कि बिना फैंस के मैं कुछ अच्छा कर पाऊंगा। बिना फैंस के कई सुपरस्टार्स ने अपने कैरेक्टर के हिसाब से शानदार काम किया और इस लिस्ट में रोमन रेंस शामिल है। अगर आप रोमन रेंस को सिटी टू सिटी ऑडियंस के सामने भेजेंगे तो कुछ ऑडियंस ऐसी होगी जिन्हें कोई चिंता उनकी नहीं होगी। रोमन रेंस इस दौरान क्या करेंगे ये इन्हें फर्क नहीं पड़ेगा। लोग सिर्फ बू या चीयर ही रोमन रेंस को करेंगे। बिना फैंस के अपने कैरेक्टर को बिल्ड करना बहुत बडी़ बात है लेकिन इस दौरान आप बिजनेस किसी और को दे देंगे। रोमन रेंस को इस समय इसकी बहुत जरूरत थी और उन्होंने खुद अलग पहचान बना ली है। अब जब रोमन रेंस लाइव ऑडियंस के सामने जाएंगे तो वो बिल्कुल भी कंफ्यूज नहीं होंगे। करीब 15 महीने से बिना फैंस के उन्होंने बताया कि वो कौन है। रोमन रेंस को अब इसका फायदा जरूर मिलेगा।
जॉन सीना ने ये भी कहा कि वो लाइव क्राउड आने से काफी खुश होंगे। जॉन सीना ने अभी तक बिना फैंस के परफॉर्म नहीं किया है।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!