जॉन सीना (John Cena) की वापसी का इंतजार अब सभी WWE फैंस कर रहे हैं। रेसलमेनिया (WrestleMania) 36 में पिछले साल अंतिम बार रिंग में सीना नजर आए थे। ब्रे वायट (Bray Wyatt) के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हाल ही में प्रसिद्ध रेसलिंग इंटरव्यूअर Chris Van Vliet को जॉन सीना ने अपना इंटरव्यू दिया और WWE में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया। सीना से यहां पर ऑइकॉनिक जीन्स शॉर्ट्स को लेकर सवाल पूछा गया था। सीना ने कहा कि वो इसे पहनने का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें बहुत याद भी आ रही है। यह भी पढ़ें:WWE में छाई खुशी की लहर, रोमन रेंस के मैच को लेकर चौंकाने वाला बयान, फेमस सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसीMy new interview with @JohnCena is up now! 👋He talks about starring in #F9 @TheFastSaga, his thoughts on @WWERomanReigns, the biggest lesson he learned from Vince McMahon, confirms his WWE return & more! 🎧: https://t.co/bHmjx6XN3y📺: https://t.co/TkKgJK9dhC pic.twitter.com/iuxtTPx2r0— Chris Van Vliet (@ChrisVanVliet) June 15, 2021WWE दिग्गज जॉन सीना ने दिया बड़ा बयानइस इंटरव्यू में जॉन सीना से वापसी को लेकर भी सवाल पूछा गया था। सीना ने ये साफ कर दिया कि वो जल्द ही वापसी करेंगे और वो इस चीज का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में रिपोर्ट सामने आई थी कि इस बार WrestleMania से बड़ा SummerSlam पीपीवी होगा। ये इसलिए क्योंकि लाइव क्राउड की वापसी होगी। इसके बाद से लगातार अफवाहें सामने आ रही है कि जॉन सीना की वापसी इस पीपीवी में होगी। खबर ये भी सामने आई कि रोमन रेंस के साथ उनका मैच होगा। यह भी पढ़ें:WWE SummerSlam 2021 में संभावित जॉन सीना vs रोमन रेंस मैच को लेकर दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयानयह भी पढ़ें:WWE Hell in a Cell के लिए द फीन्ड के पूर्व साथी के मैच का हुआ ऐलान, 40 साल के फेमस सुपरस्टार से होगा बड़ा मुकाबलारोमन रेंस ने पिछले साल वापसी कर हील टर्न लिया था। जॉन सीना के साथ पहले भी रोमन रेंस का मुकाबला हो चुका है लेकिन रेंस उस समय बेबीफेस रूप में थे। अब रोमन रेंस को एक बड़े मैच की दरकार है। सीना के साथ उनका मुकाबला होगा तो फिर रेंस को इससे बहुत फायदा होगा। इससे पहले भी कई इंटरव्यू में सीना कह चुके हैं कि वो समर में वापसी के लिए तैयार है। “Hopefully enjoying the summer.” - @johncena on what he’ll be doing August 21 (via @TaraTV1) pic.twitter.com/ZgkoNMqQCd— WWE on FOX (@WWEonFOX) June 12, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!