‘जो John Cena को भांगड़ा करवा दें वो हैं अंबानी,’ अनंत–राधिका की शादी में WWE स्टार ने जमकर किया डांस; फैंस ने दिए गजब के रिएक्शन

john cena
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हुए दिग्गज WWE रेसलर जॉन सीना (photo credit: instagram/news_bufff, nita.ambaniii)

John Cena at Anant Ambani and Radhika Merchant wedding: जॉन फेलिक्स एंथोनी सीना, जिन्हें जॉन सीना के नाम से जाना जाता है। सीना एक अमेरिकी पेशेवर पहलवान, अभिनेता और पूर्व रैपर हैं। WWE के रिकॉर्ड 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को सबसे महान पेशेवर पहलवानों में से एक माना जाता है। वहीं जॉन सीना कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

दिग्गज WWE रेसलर जॉन सीना अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पंहुच गए हैं। अंबानी परिवार में जॉन सीना खूब मजे कर रहे है। 47 वर्षीय फिल्म स्टार जॉन सीना नीले रंग का बंद गले का कुर्ता और सफेद पैंट पहना। इस तरह जॉन सीना ने भारतीय लुक को अपनाया। बारातियों में शामिल दिग्गज रेसलर जॉन सीना ने जमकर ठुमके लगाए।

ठुमके लगाते नजर आए WWE दिग्गज जॉन सीना

आखिर वह दिन आ ही गया जिसका इंतजार पूरे अंबानी परिवार को था। आज भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से है। शादी में दिग्गज रेसलर जॉन सीना शामिल हुए। जॉन सीना शादी में ढोल की धुन पर भांगड़ा भी किया।

बारात अंबानी के मुंबई स्थित निवास एंटीलिया से निकलकर जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंची। दुल्हन के घर पहुंचते ही बारातियों ने जमकर डांस किया। सबसे पहले साफा बांधने की रस्म हुई। दिग्गज एक्टर रजनीकांत, संजय दत्त, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, जान्हवी कपूर, वरुण धवन, और अर्जुन कपूर ने भी जमकर ठुमके लगाए।

फैंस के मजेदार रिएक्शन भी आए सामने

जॉन सीना के डांस वीडियो पर tushar.bokadia.93 यूजर नाम वाले फैन ने लिखा कि लोल, क्या हो रहा है। इस शादी में यही देखना बाकी था। वहीं, farzadbiriya यूजर नाम वाले फैन ने जॉन सीना को बेस्ट बताया।

संन्यास लेने का कर चुके एलान

आपको बता दें कि जॉन सीना का जन्म 23 अप्रैल 1977 को वेस्ट न्यूबरी, मैसाचुसेट्स, यूएसए में हुआ था। जॉन सीना का पूरा नाम जॉन फीलिक्स एंथनी सीना जूनियर है। जॉन सीना को शुरूआत से वेट लिफ्टिंग में रुचि थी। जिसके चलते उन्होंने प्रोफेशन रेसलिंग में अपना कदम रखा और इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। रेसलिंग दुनिया में जॉन ने परचम लहराया। वहीं, जॉन सीना कई बड़ी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। WWE के 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे जॅान सीना ने हाल ही में मनी इन द बैंक में आकार सरप्राइज दिया और बताया कि 2025 में वह रेसलर के रूप में संन्यास ले लेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications