John Cena Father Breaks Silence: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) के हील टर्न के बाद से ही सभी शॉक में हैं। अब सीना के पिता ने इस चीज को लेकर चुप्पी तोड़ी है। वो अपने बेटे के विलेन बनने को लेकर निराश नज़र आ रहे हैं और उन्होंने फैंस से खास अपील कर दी है। याद दिला दें, जॉन के 2025 Elimination Chamber विजेता बनने के बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) रिंग में आ गए थे। कोडी ने द रॉक को जॉइन करने का ऑफर ठुकराया था। इसके बाद सीना ने रॉक के इशारे पर रोड्स पर अटैक करके हील टर्न ले लिया था।
इसके बाद से ही जॉन सीना के पिता जॉन सीना सीनियर से उनके बेटे के हील टर्न को लेकर लगातार सवाल पूछा जा रहा है। वो इससे बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और उन्होंने हाल ही में इस चीज को लेकर बिल एप्टर को इंटरव्यू दिया। सीनियर को सीना के हील टर्न लेने के कारण नहीं पता है और उन्होंने फैंस को इस बारे में खुद जॉन से पूछने को कहा है। जॉन के पिता ने कहा,
"मैं मुझे आ रहे फोन कॉल्स से तंग आ चुका हूं। मुझे नहीं पता है कि उन्होंने वो क्यों किया। आपको इस बारे में उनसे ही पूछना होगा। मैं इससे थक चुका हूं। क्यों ना हम लोग इसे सब्र के साथ देखें और पता लगाए कि आगे क्या होने वाला है?
जॉन सीना को WWE में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने से रोकना होगा मुश्किल
जॉन सीना को 2025 Elimination Chamber विजेता बनने की वजह से कोडी रोड्स के खिलाफ WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। यह जॉन के कोडी के खिलाफ हील टर्न लेने का बड़ा कारण है। देखा जाए तो सीनेशन लीडर को मौजूदा समय में द रॉक का सपोर्ट मिल चुका है। यही कारण है कि उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच जीतकर 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने से रोक पाना काफी मुश्किल होगा। अगर कोडी रोड्स किसी तरह ग्रैंडेस्ट स्टेज पर जॉन सीना को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में कामयाब रहते हैं तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।