WWE Fastlane की प्रेस कॉन्फ्रेंस में John Cena ने अपने फ्यूचर को लेकर दिया बड़ा अपडेट, जल्द दे सकते हैं फैंस को झटका?

john cena wwe fastlane press conference
जॉन सीना ने अपने फ्यूचर को लेकर बड़ा अपडेट दिया

John Cena: जॉन सीना (John Cena) ने सितंबर महीने की शुरुआत में WWE में वापसी की थी और तब से नियमित रूप से अपीयरेंस देते आ रहे हैं। इस दौरान उनकी द ब्लडलाइन (The Bloodline) से फिउड भी शुरू हुई और उम्मीद की जा रही है कि वो कुछ और मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। अब जॉन ने एक इंटरव्यू में SAG-AFTRA स्ट्राइक और हॉलीवुड में वापसी पर बड़ा बयान दिया है।

Ad

Fastlane की प्रेस कॉन्फ्रेंस में John Cena और एलए नाइट एकसाथ नज़र आए। द चैम्प ने बताया कि जब हॉलीवुड में हड़ताल शुरू हुई थी तब वो एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। एक बार हड़ताल के खत्म होने के बाद वो वापस मूवी बिजनेस में लौट जाएंगे।

उन्होंने कहा:

"मैंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि जिम्मेदारियों और इंश्योरेंस के कारण दोनों जगह एकसाथ काम कर पाना संभव नहीं है। मैंने अगर दोनों जगह काम करने की कोशिश की तो मैं बहुत स्वार्थी कहलाऊंगा क्योंकि मुझे कुछ हो गया तो काफी लोग काम से हाथ धो बैठेंगे। मैंने हड़ताल के कारण प्रोजेक्ट को बीच में छोड़ दिया और फिलहाल उस बारे में कुछ बता भी नहीं सकता। जैसे ही स्थिति ठीक होती है, मैं मूवी बिजनेस में वापस चला जाऊंगा, लेकिन मेरा इन चीज़ों पर कोई कंट्रोल नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा:

"मुझे उम्मीद है कि इसका कोई समाधान निकलेगा, जिससे सब खुशी-खुशी काम पर लौट सकें। फिलहाल के लिए मैं यही कर सकता हूं, घर पर परिवार के साथ समय बिता रहा हूं।"

youtube-cover
Ad

WWE Fastlane 2023 में John Cena और LA Knight ने Jimmy Uso और Solo Sikoa की टीम को हराया

WWE Fastlane 2023 में John Cena ने LA Knight के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ और जिमी उसो की टीम का सामना किया। मैच में काफी समय तक द ब्लडलाइन मेंबर्स ने अपना वर्चस्व कायम किया हुआ था और इस दौरान जॉन को बुरी तरह पीटा, लेकिन एलए नाइट ने एक बार टैग मिलने के बाद हील रेसलर्स का बुरा हाल कर दिया था। उनका मैच जबरदस्त साबित हुआ, जहां अंत में नाइट ने जिमी उसो को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications