16 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने हाल ही में लोगों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए हैं। उनका कहना है कि वो अब रिंग का नियमित हिस्सा तो नहीं बन सकते लेकिन बैकस्टेज उन्हें कोई भी रोल दिया जाएगा तो वो उसे खुशी-खुशी निभाएंगे।
WWE छोड़ने के बारे में भी उनसे सवाल पूछा गया तो सीना ने कभी इस कंपनी से अलग ना होने की बात कह कर फैंस का दिल जीत लिया है। रिटायरमेंट को लेकर उन्होंने कहा,"मैं कभी इस रिटायरमेंट शब्द का प्रयोग नहीं करूंगा, चाहे मुझे कोई ऑन-स्क्रीन भूमिका या ऑफ स्क्रीन रोल दिया जाएगा तो भी मैं खुशी-खुशी काम करूंगा लेकिन WWE से रिटायर होने का मेरा कोई प्लान नहीं है।"
ये भी पढ़ें:WWE Stomping Grounds में होने वाले सभी मैचों की पूरी लिस्ट
पूर्व चैंपियन ने यह भी कहा है कि वो अपने अनुभव से युवाओं को फायदा पहुंचाना चाहते हैं, जिससे नए रैसलर्स को सीखने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा,"जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रो रैसलिंग वर्ल्ड में आपको फिजिकल रूप से अधिक मजबूत होना होता है बजाय की मानसिक रूप से। मेरी उम्र अब 42 हो चुकी है और मुझे भी पता है कि अब युवाओं को कार्यभार संभालने का मौका देना चाहिए। मुझे खुशी होगी यदि मैं अपने सालों के अनुभव से युवा रैसलर्स को अधिक से अधिक फायदा पहुंचा सकूं।"
जॉन सीना अपने डेब्यू साल से ही दर्शकों के दिल में जगह बना चुके थे और वो जल्द ही फैन फ़ेवरेट भी बने। वो सबसे अधिक WWE चैंपियनशिप जीतने के मामले में रिक फ्लेयर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। दोनों ने ही अपने अपने करियर में 16 बार चैंपियनशिप अपने नाम की है।
WWE के जरिए मिली लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए उन्होंने हॉलीवुड में भी सफलता हासिल की है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं