रॉयल रंबल PPV शुरु होने में बस कुछ घंटों का समय बचा है और 16 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना के इसमें भाग लेने पर संशय बना हुआ है। हालांकि सीना के फैंस के लिए एक नई खुशखबरी आई है। The Hollywood Reporter की रिपोर्ट के मुताबिक सीना नेटफ्लिक्स की एक्शन-कॉमेडी फिल्म में जेशन बैटमैन के साथ नजर आने वाले हैं।सीना को रॉ पर फिन बैलर, बैरन कॉर्बिन और ड्रू मैकइंटायर के साथ फैटल 4 वे मुकाबले के दौरान टखने में चोट लगी थी। इस चोट के बाद सीना ने इमोशनल ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि चोट लगने के बाद भी वह गिव अप करने के मूड में नहीं हैं।हालांकि बीते हफ्ते खुलासा हुआ था कि सीना को चोट नहीं लगी थी बल्कि उनके चोट को लेकर WWE ने झूठ बोला था। डेव मेल्टज़र ने खुलासा किया था कि सीना को चोट नहीं लगी थी बल्कि उन्हें फिल्म की शूटिंग करनी थी और इसी कारण उन्हें रॉयल रंबल से बाहर करने के लिए कंपनी ने चोट का बहाना बनाया था।दूसरी ओर लार्स सुलिवन को सीना के खिलाफ डेब्यू करना था लेकिन वह भी संभव नहीं हो पाया। विंस मैकमैहन इस बात से नाराज थे कि आखिर सुलिवन समय़ पर कंपनी में क्यों नहीं आए। सीना के फिल्म में जाने की खबरों के सच होने के बाद अब सुलिवन का डेब्यू भी खटाई में पड़ गया है।फिल्म के बारे में खबरें आने के बाद सीना ने खुद ट्विटर पर इस बात को कंफर्म किया। सीना ने लिखा- "आजकल किसी भी बात को छिपा पाना बेहद कठिन काम है। इस खबर को साझा करते हुए मैं काफी उत्सुक हूं।"It’s harder and harder to keep secrets these days...excited we get to share this news today!! @netflix https://t.co/LxTFOlHrED— John Cena (@JohnCena) January 25, 2019हाल ही में खबरें आईं हैं कि रोमन रेंस भी हॉलीवुड का हिस्सा बन चुके हैं। जैक एंड हॉब्स फिल्म में वह 'द रॉक' ड्वेन जॉनसन के भाई का किरदार निभा रहे हैं।Get WWE News in Hindi Here