16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना की वापसी का ऐलान हो गया है। 28 फरवरी को होने वाले स्मैकडाउऩ के एपिसोड में सीना वापसी करेंगे। पिछले साल जुलाई के बाद पहली बार वो WWE टीवी पर नजर आएंगे। साल 2019 में सीना WWE में ज्यादा नजर नहीं आए। रेसलमेनिया 35 में वो नजर आए थे। इलायस के साथ उनका सैगमेंट था। इसके बाद कुछ ही मौकों पर वो नजर आए।
लेकिन इस साल अब वो रेसलमेनिया से पहले वापसी कर रहे हैं। स्मैकडाउऩ में कुछ ना कुछ तो वो धमाका इस बार करेंगे। 27 फरवरी को सुपर शोडाउन सऊदी अरब में होगा। इसके अगले दिन ही स्मैकडाउन का एपिसोड होगा। जिसमें अब ज़ॉन सीना वापसी करेंगे। और ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि रेसलमेनिया 36 को लेकर सीना यहां पर कुछ ना कुछ ऐलान जरूर करेंगे।
ये भी पढ़ें: दिग्गज जॉन सीना की रिंग में वापसी की तारीख सामने आई, WWE ने किया ऐलान
तो आइए जानते हैं उन पांच कारणों के बारे में क्यों स्मैकडाउऩ में सीना वापसी कर रहे हैं।
# रेसलमेनिया 36 टेम्पा में हैं
रेसलमेनिया 36 को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। और इससे पहले ही सीना वापसी कर रहे हैं। टेम्पा में ही इस बार रेसलमेनिया का आयोजन होगा। हाल ही में सीना ने बोला था कि वो इस बार वहां नजर आएंगे। तो ये बड़ा संकेत है कि स्मैकडाउन में आकर रेसलमेनिया 36 के लिए बड़ा एलान सीना कर सकते हैं। पिछले साल वो एक्शन में नजर नहीं आए थे लेकिन शानदार सैगमेंट उनका रेसलमेनिया में रहा था। इस बार भी कुछ ना कुछ नया सीना द्वारा देखने को मिलेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं