# विंस मैकमैहन
2010 में मिस्टर मैकमैहन लगातार चीजों को जॉन सीना के लिए कठिन कर रहे थे और यह मैच भी उन्हीं में से एक रहा। मुक़ाबला शुरू होने ही वाला था, तभी मैकमैहन ने शर्त रखी कि यह गौंटलेट मैच होगा और साथ में नो डिसक्वालीफिकेशन भी।
एक एक कर रैसलर आते रहे लेकिन जॉन सीना ने हर बार किक आउट किया और हार नहीं मानी। पहले ही मैच में कई शर्तें जोड़ी जा चुकी थीं और मैकमैहन ने इसमें एक और जोड़ते हुए अब इस मुक़ाबले को नो डिसक्वालीफ़िकेशन हैंडीकैप मैच करार दिया।
अंततः बतिस्ता की एंट्री हुई और उन्होंने सीना को स्पीयर और उसके तुरंत बाद बतिस्ता बॉम्ब लगाते हुए मैच का आख़िरी मूव लगाया और विंस मैकमैहन को जीतने में मदद की।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े नाम जिन्हें अंडरटेकर WWE में कभी नहीं हरा पाए
Edited by विजय शर्मा