# नेविल
नेविल खुद एक बेहतरीन इन रिंग रैसलर रहे हैं और थोड़े ही समय में उन्होंने अपने प्रदर्शन के बलबूते WWE फैंस के दिल में जगह बनाई थी। कुछ महीने पहले ही नेविल का डेब्यू हुआ था और 11 मई 2015 के रॉ एपिसोड में जॉन सीना ने यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए ओपन चैलेंज दिया।
नेविल ने चैलेंज को स्वीकार करते हुए एंट्री ली और जॉन के सामने कड़ी चुनौती भी पेश की। मैच आखिरी क्षणों में जा पहुंचा था, मगर रुसेव ने सरप्राइज़ एंट्री लेते हुए पहले नेविल पर हमला किया और फिर पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को भी नहीं बख्शा।
चूंकि रुसेव ने पहले नेविल पर हमला किया था इसलिए इस युवा सुपरस्टार को इस मैच का विजेता घोषित किया गया। नियम के अनुसार, नेविल को यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल तो नहीं मिला लेकिन जॉन सीना पर जीत जरूर मिल गई।
यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में ट्रिपल एच को हरा चुके हैं