John Cena: जॉन सीना (John Cena) ने रॉ (Raw) के एक हालिया एपिसोड में वापसी की थी, लेकिन उनके सैगमेंट में मौजूदा WWE यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने दखल दिया, जिन्होंने द चैम्प को रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में मैच के लिए चुनौती दी थी, जिसे जॉन ने स्वीकार भी किया। अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि John Cena अब शायद ज्यादा समय तक WWE में काम नहीं कर पाएंगे क्योंकि वो अपने मूवी प्रोजेक्ट्स में काफी व्यस्त रहते हैं।
हालांकि इस समय जॉन का फोकस, मेनिया में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच पर है, लेकिन WrestleVotes ने रिपोर्ट करते हुए बताया है कि बहुत जल्द उनका लोगन पॉल के साथ मैच भी हो सकता है। इस रिपोर्ट में कहा गया:
"लोगन पॉल को ये आइडिया पसंद आया, जॉन सीना भी इसके पक्ष में थे। ये समय ही बताएगा कि उनका मैच कब बुक होगा, लेकिन वो इससे बहुत पैसे कमा सकते हैं। वो दोनों मेगा स्टार्स हैं, इसलिए उनकी स्टोरीलाइन शुरू होने के पीछे एक कारण जरूर होना चाहिए। ये मैच संभव है, शायद इसे SummerSlam के लिए बुक किया जाए। इस प्लान से जुड़े सब लोग इस मैच को करवाना चाहते हैं।"
WWE Raw के बाद किए गए भावुक पोस्ट पर John Cena ने चुप्पी तोड़ी
John Cena ने इसी महीने Raw में वापसी की थी, जहां वो फैंस का अभिवादन स्वीकारने के दौरान भावुक हो गए थे। उन्हें इस हालत में देख काफी फैंस परेशान हो गए थे। उसके बाद उन्होंने एक रहस्यमयी ट्वीट किया, जिसे लोग उनकी रिटायरमेंट से जोड़ने लगे थे। अब AP News को दिए एक इंटरव्यू में जॉन ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा:
"मैंने ट्विटर पर अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां करने की कोशिश की, लेकिन मैं अपने शब्दों को ठीक से प्रदर्शित नहीं कर पाया। ये पहला मौका था जब एरीना में एंट्री लेने से पहले मैं जानता था कि इसका अंत कैसे होने वाला है। आमतौर पर आप जब एंट्री लेते हैं तो एक काम को पूरा कर अगले कार्यों के बारे में सोचने लगते हैं। मैंने रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं बनाया है, मैंने वो ट्वीट WrestleMania मैच को स्वीकृति देने के लिए किया था, जिससे मुझे पता चल सके कि मेरे सामने अभी कम से कम एक और चुनौती है। मेरे कहने का मतलब ये था कि इस तरह के माहौल को देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे ये इस सफर का अंतिम समय है।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।