साल 2019 के आखिरी पीपीवी टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स (TLC) के शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय रह गया है और WWE ने कई शानदार मैचों को बुक भी किया है। हालांकि पीपीवी में जॉन सीना की 17 साल की स्ट्रीक टूटने वाली है। दरअसल 2002 में पीपीवी डेब्यू करने के बाद से सीना ने हर साल पीपीवी में कम से कम एक मैच लड़ा ही है, लेकिन इस साल उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं लड़ा है।
जॉन सीना इस साल रेसलमेनिया में जरूर अपने पुराने अंदाज 'डॉक्टर ठगनॉमिक्स' के तौर पर नजर आए थे, लेकिन उन्होंने मैच नहीं लड़ा था। सीना आखिरी बार पिछले साल सुपर शो डाउन पीपीवी में लड़े थे। हालांकि WWE में उनका आखिरी मैच इस साल जनवरी रॉ में आया था।
यह भी पढ़ें: रोमन रेंस द्वारा बदले लेने के बावजूद TLC से पहले WWE को लगा बड़ा झटका
16 बार WWE चैंपियन रह चुके सीना का ध्यान अभी हॉलीवुड में हैं, जहां वो काफी शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इसके बावजूद सीना खुद भी रिंग में वापसी करना चाहते हैं और शायद फैंस उन्हें लगातार 17वीं बार रेसलमेनिया में देख सकेंगे।
अभी के हिसाब से इस बात के चांस काफी कम है कि सीना टीएलसी पीपीवी में नजर आएंगे और उन्हें एडवर्टाइज भी नहीं किया गया है। इससे पहले सीना की इस साल एक और स्ट्रीक टूटी है। सीना लगातार 15 रेसलमेनिया में लड़े थे, लेकिन इस साल नहीं लड़ने के कारण स्ट्रीट टूट गई।