स्मैकडाउन का FOX नेटवर्क पर जबरदस्त डेब्यू हुआ था। शो काफी ज्यादा बढ़िया था, हमें यहां कई सारे अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले थे। इन सबके अलावा कई सारे दिग्गज सुपरस्टार्स भी इस डेब्यू का हिस्सा बने थे।हल्क होगन, रिक फ्लेयर, गोल्डबर्ग, स्टिंग, मार्क हेनरी, लिटा और ट्रिश स्ट्रेटस जैसे बड़े सुपरस्टार्स रिंगसाइड पर स्मैकडाउन का मज़ा ले रहे थे। इसके अलावा द रॉक ने ब्लू ब्रांड की जबरदस्त शुरुआत की और द मैन बैकी लिंच के साथ एक सैगमेंट में हिस्सा लिया।हमें कई सारे दिग्गज सुपरस्टार दिखाई दिए लेकिन 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना शो में उपस्थित नहीं हो पाए। सिनेशन लीडर ने ट्विटर पर एक पोस्ट डालकर ना आने के कारण बताया। इस संदेश से साफ हो गया था कि हमें यह दिग्गज सुपरस्टार ऐतिहासिक शो में दिखाई नहीं देंगे।ये भी पढ़ें: SmackDown में द रॉक ने जबरदस्त वापसी के साथ की फेमस सुपरस्टार की पिटाई जॉन सीना ने अपने WWE परिवार को FOX नेटवर्क पर स्मैकडाउन के पहले शो के लिए 'गुड लक' कहा। इसके अलावा सीना ने कहा कि उन्होंने फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 9 फैमिली के बहुत कुछ सीखा है और वह शो को दूर से इंजॉय करेंगे। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने द रॉक की स्मैकडाउन में वापसी को लेकर खुशी जताई। यह रहा जॉन सीना का ट्वीट:Good luck to my @WWE family for the 1st episode of #SmackDown on @FOXTV. I’ve learned a lot about family here at #Fast9 and while I’ll be enjoying from afar, I’m glad #FastAndFurious family icon @TheRock gets to FINALLY return home to electrify!— John Cena (@JohnCena) October 4, 2019जॉन सीना अपने फुल-टाइम करियर के दौरान स्मैकडाउन का प्रमुख हिस्सा रहे थे और उन्होंने इस शो के लिए काफी अच्छा काम किया था। देखा जाए तो आज के स्मैकडाउन के एपिसोड में लैजेंड सुपरस्टार्स का ज्यादा योगदान नहीं था। खैर, सीना इस एपिसोड में नहीं आ सके। अब देखना होगा कि वह अगली बार किस इवेंट पर WWE में दिखाई देते हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं