इस हफ्ते का डब्लू डब्लू ई (WWE) स्मैकडाउन का एपिसोड काफी ज्यादा शानदार रहा था। खास बात तो यह थी कि द रॉक इस शो में दिखाई देने वाले थे। स्मैकडाउन के FOX नेटवर्क पर डेब्यू की शुरुआत रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने की। द मैन ने रिंग में आकर एक छोटा प्रोमो कट किया।इसके बाद बैरन कॉर्बिन ने बैकी को इंटरफेयर करते हुए वहां एंट्री की। थोड़े समय में 'द ग्रेट वन' द रॉक ने शानदार एंट्रेंस की और रिंग में आए। फैंस द्वारा उन्हें काफी ज्यादा बढ़िया रिएक्शन मिल रहा था। उन्होंने बैकी का साथ देते हुए किंग कॉर्बिन के बारे में कई सारे बातें कहीं। .@TheRock + #TheMan = the most ELECTRIFYING tag team in ALL of entertainment!!! ⚡⚡⚡⚡#SmackDown #SmackDownOnFox @BeckyLynchWWE @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/FCXXZOTWeg— WWE (@WWE) October 5, 2019इसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस हुई। इसके जवाब में द मैन और पीपल्स चैंपियन ने WWE के किंग की जबरदस्त धुनाई कर दी। पहले बैकी ने कॉर्बिन पर अटैक किया और इसके बाद द रॉक ने 'पीपल्स एल्बो' से किंग का स्वागत किया। ये भी पढ़ें:- पूर्व WWE चैंपियन और फेमस सुपरस्टार ने किया धमाकेदार डेब्यू, फैंस ने लगाई WWE की चैंट्स बाद में बैकी ने अपना मूव लगाया और तुरंत पूर्व WWE चैंपियन रॉक ने 'रॉक बॉटम' मारकर सैगमेंट का अंत किया। 'द ग्रेट वन' इसके बाद एरिना से चले गए। हालांकि इसके बाद बैकी लिंच और शार्लेट की टीम ने साशा बैंक्स और बेली के खिलाफ मैच लड़ा। HERE WE GO!!!@BeckyLynchWWE and @SashaBanksWWE are GOING AT IT in the middle of the ring! #SmackDown pic.twitter.com/bMpUN7MpfG— WWE (@WWE) October 5, 2019यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से काफी ज्यादा बढ़िया रहा और अंत में शार्लेट में अपने सबमिशन मूव की मदद से अपनी टीम को जीत दिलाई। द रॉक ने आते ही शो को खास बना दिया था। अब देखना होगा कि यह दिग्गज सुपरस्टार अगली बार किस मौके पर WWE के टेलीविजन पर नजर आता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं