जॉन सीना आगामी सुसाइड स्क्वॉड के सीक्वल में काम कर रहे हैं और इसकी पुष्टि खुद डॉयरेक्टर जेम्स गन ने ट्वीट के जरिए की हैै। 16 बार के डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन ने 2016 में आई ब्लॉकबस्टर के सीक्वल में काम करने के लिए मार्गोट रॉबी, इड्रिस एल्बा और पीटर कैपाल्डी जैसे एक्टर्स को ज्वाइन किया है।गन ने एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा "बहुत ज़्यादा ना जुड़े।" उन्होंने आगे #TheSuicideSquad का हैशटैग भी लगाया और उस फोटो में उन 24 लोगों के नाम थे जिन्हें आने वाली मूवी में देखा जा सकता है।Don’t get too attached. #TheSuicideSquad pic.twitter.com/uITPhrDzz2— James Gunn (@JamesGunn) September 13, 2019फिल्म मेें सीना किस रोल में दिखाई देंगे इसको लेकर अभी तक कुछ कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि शांतिदूत की भूमिका में दिखाई देंगे। शांति का एक ऐसा एजेंट जो शांति से इतना प्यार करता है कि उसके लिए किसी की जान भी ले सकता है।यह भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन की आंखों से असली में छलके आंसूजेम्स गन ने इससे पहले भी WWE के एक बड़े सुपरस्टार को अपनी मूवी में कास्ट किया था जब उन्होंने गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी मूवी में बतिस्ता को रोल दिया था। बतिस्ता ने ड्रैक्स का किरदार निभाया था और मार्वेल यूनिवर्स के दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुए थे।.@JohnCena is set to join @JamesGunn's #TheSuicideSquad!https://t.co/i7zuyRxK1b— WWE (@WWE) September 13, 2019आखिरी बार हमने सीना को WWE रिंग में जुलाई में रॉ रीयूनियन के समय देखा था जहां वह डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स के गिमिक में दिखे थे। सीना ने अपनी इस काफी मशहूर गिमिक को रेसलमेनिया 35 पर दोबारा शुरु किया था। रेसलमेनिया पर रैपर बनकर आए सीना ने इलायस की धज्जियां उड़ाई थी तो वहीं रॉ रीयूनियन पर द उसोज उनका शिकार बने थे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं