WWE में जॉन सीना (John Cena) ने 16 बार वर्ल्ड चैंपियन अपनी नाम की हैं। WWE के बाहर हॉलीवुड में भी अब उन्होंने अपना सिक्का जमा लिया। अपने एक्टिंग करियर में अभी तक कई हिट मूवी उन्होंने दे दी। Chris Van Vliet को हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में जॉन सीना ने अपनी नई मूवी F9 को लेकर बात की। ये मूवी इस महीने के अंत में रिलीज होने वाली है।यह भी पढ़ें:WWE में छाई खुशी की लहर, रोमन रेंस के मैच को लेकर चौंकाने वाला बयान, फेमस सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसीWWE दिग्गज जॉन सीना ने दिया बड़ा बयानजॉन सीना पिछले एक साल से WWE टीवी पर नजर नहीं आए है। SummerSlam 2021 में उनकी वापसी की खबरें लगातार चल रही है। रोमन रेंस के साथ उनका मैच इस बार हो सकता है। इंटरव्यू में अपनी मूवी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,यह भी पढ़ें:WWE SummerSlam 2021 में संभावित जॉन सीना vs रोमन रेंस मैच को लेकर दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयानमैंने इस शो को एक आम इंसान की तरह किया जैसे की सभी लोग हैं। ये ही चीज मुझे इसमें अच्छी लगती है। मैंने इसमें बहुत से अनुभव लिए। ये इस तरह के अनुभव और इमोशन थे जो सभी लोग महसूस करते हैं। मैं बचपन में जो कॉमेडी WWE में करता था उससे ही लोग मुझे जानते हैं क्योंकि ये एक PG शो है। अगर मैं इस कॉमेडी को मूवी में डालता हूं तो लोग तारीफ करते हैं। फैंस को ये बहुत अच्छा लगता है क्योंकि ये एक आर-रेटेड कॉमेडी है। सभी लोग सोचते हैं कि ये एकदम सही में हो रहा है। यहां से काम करने के लिए फिर नए टूल्स मिल जाते हैं और हमें इनके साथ ही काम करना होता है।यह भी पढ़ें:WWE Hell in a Cell के लिए द फीन्ड के पूर्व साथी के मैच का हुआ ऐलान, 40 साल के फेमस सुपरस्टार से होगा बड़ा मुकाबला16 जुलाई से WWE के 25 शहरों टूर शुरू होने वाले हैं और फैंस की वापसी भी हो जाएगी। ब्लू ब्रांड के पहले एपिसोड में जॉन सीना नजर आ सकते हैं। जॉन सीना यहां आकर रोमन रेंस के साथ अपनी फ्यूड को बिल्ड कर सकते हैं।Was going to report this today even though I don't typically dabble into creative stuff, but @WrestleVotes beat me to the punch.I can confirm, after speaking with multiple sources, Roman Reigns vs. John Cena is the targeted main event at this moment. #WWE #SummerSlam https://t.co/b13dh9MaEp— Jon Alba (@JonAlba) June 9, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!