John Cena Potential WrestleMania 41 Opponent: WWE Money in the Bank 2024 में आकर जॉन सीना (John Cena) ने बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने WWE से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर सभी को चौंका दिया। खैर अगले साल WrestleMania 41 में उनके प्रतिद्वंदी को लेकर अब अहम जानकारी सामने आ गई है।
अगले साल का WrestleMania जॉन सीना का आखिरी होगा। इसके बाद शायद वो WrestleMania में लड़ते हुए नज़र नहीं आएंगे। WWE फैंस ने अब अनुमान लगाना शुरू कर दिया है कि मेगा इवेंट में उनका मुकाबला किसके साथ होगा।
सीना के आखिरी WrestleMania मैच को लेकर अब सट्टाबाजार भी गर्म हो गया है। BetOnline के अनुसार अगले साल मेनिया में सीना के प्रतिद्वंदी रैंडी ऑर्टन हो सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार ऑर्टन +100 के साथ अभी तक फेवरेट माने जा रहे हैं। उनके बाद +200 के साथ दूसरे नंबर पर कोडी रोड्स और +700 के साथ तीसरे नंबर पर सीएम पंक हैं।
जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बारे में किसी को ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है। दोनों का नाम दिग्गजों की लिस्ट में आता है। कंपनी में दोनों अभी तक 30 वर्ल्ड चैंपियनशिप (16 जॉन सीना और 14 रैंडी ऑर्टन) हासिल कर चुके हैं। सबसे बड़ी बात है कि सीना और ऑर्टन एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं।
सीना और ऑर्टन की राइवलरी पहले रह चुकी हैं। दोनों की फ्यूड को फैंस आज भी याद करते हैं। एक बार फिर इन दोनों दिग्गजों का मुकाबला देखने को मिलेगा तो बहुत मजा आएगा। अब समय ही बताएगा कि फैंस को ये अनोखा नजारा रिंग में देखने को मिलेगा या नहीं।
क्या WWE WrestleMania 41 में होगा फर्स्ट टाइम एवर मैच?
ऑर्टन और सीना का इतिहास तगड़ा रहा है लेकिन WrestleMania में आजतक दोनों के बीच टक्कर नहीं हुई है। अभी भी दोनों के बीच मेनिया में फर्स्ट टाइम एवर मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। रैंडी ने साल 2002 में WWE मेन रोस्टर में कदम रखा था। 22 साल से वो कंपनी में काम कर रहे हैं। फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं। खासतौर पर उनका हील रन सभी को बहुत पसंद आता है। खैर सीना के प्रतिद्वंदी को लेकर आगे भी अपडेट सामने आते रहेंगे।