Create

WWE दिग्गज ने जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच अंतर बताते हुए दिया बड़ा बयान

हाल ही में WWE दिग्गज बिग शो ने Sports Illustrated को अपना इंटरव्यू दिया। बिग शो ने यहां पर WWE से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत की और रैंडी ऑर्टन के बारे में भी अपनी बात बिग शो ने रखी। रॉ में बिग शो और रैंडी ऑर्टन का मुकाबला हुआ। बिग शो और रैंडी ऑर्टन का नाम WWE दिग्गजों में शामिल हैं। बिग शो ने इस इंटरव्यू में रैंडी ऑर्टन की काफी तारीफ की। बिग शो ने कहा कि रैंडी ऑर्टन का साइज, लुक्स और रिंग टैलेंट काफी अच्छा है। साथ ही उन्होंने रैंडी ऑर्टन के बारे में वो बातें बताई जो उन्हें और WWE सुपरस्टार से अलग बनाती है।

WWE दिग्गज ने जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन की तुलना की

WWE दिग्गज बिग शो ने जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच बैकस्टेज फर्क भी बताया। बिग शो ने कहा कि जॉन सीना हमेशा लॉक रूम के लीडर बनना चाहते थे लेकिन रैंडी ऑर्टन हमेशा अपने रिंग टैलेंट पर ध्यान देते हैं। बिग शो ने कहा,

मैंने हमेशा कहा है कि रैंडी, जॉन सीना की तरह नहीं हो सकते। मै जॉन सीना को कैप्टन अमेरिका कहा करता था। वह कड़ी मेहनत करना और लीडर बनना चाहते थे। रैंडी हमेशा ही रिंग में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते थे लेकिन वह लीडर नहीं बनना चाहते थे। मुझे इन दोनों के बीच सबसे बड़ा अंतर यही लगा। रैंडी ने अब लीडरशिप रोल को स्वीकार लिया है। रिंग में उनकी उपस्थिति और बैकस्टेज उनके होने का अब बहुत प्रभाव पड़ता है।

WWE रॉ में इस समय बिग शो आर रैंडी ऑर्टन फ्यूड में शामिल हैं। दोनों के बीच जबरदस्त स्टोरीलाइन चल रही है। बिग शो इस समय वैसे भी नए सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। लेकिन रैंडी ऑर्टन काफी पुराने रेसलर है। इसी वजह से इन दोनों की फ्यूड काफी अच्छी हो रही हैं।

यह भी पढ़ें: WWE Extreme Rules में हुए 3 चैंपियनशिप मैचों का विवादित अंत

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment