WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में कई चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। हालांकि 5 में से तीन चैंपियनशिप मैचों में बड़ा विवाद देखने को मिला। बेली vs निकी क्रॉस, साशा बैंक्स vs असुका और एमवीपी vs अपोलो क्रूज के मैचों ने सभी को हैरान किया।Is @The305MVP YOUR #USChampion? #ExtremeRules pic.twitter.com/idDKQwj3ML— WWE (@WWE) July 20, 2020एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में यूएस चैंपियनशिप के लिए अपोलो क्रूज और एमवीपी का मुकाबला होने वाला था, लेकिन अपोलो क्रूज चोटिल होने के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाए और इसके बाद एमवीपी ने चौंकाते हुए इस बात का ऐलान किया कि वो नए यूएस चैंपियन हैं और वो बेल्ट लेकर चले गए।यह भी पढ़ें: WWE Extreme Rules रिजल्ट्स- 19 जुलाई 2020 इसके अलावा असुका vs साशा बैंक्स के मैच में भी बड़ा विवाद देखने को मिला। दरअसल मैच के अंत में असुका ने गलती से साशा बैंक्स की जगह रेफरी की आंख में ग्रीन मिस्ट डाल दिया। इसके बाद बेली ने असुका पर हमला किया और फिर WWE रेफरी की टी-शर्ट को फाड़ते हुए खुद पहन लिया। बेली ने फास्ट काउंट करते हुए साशा बैंक्स को विजयी घोषित किया। साशा बैंक्स और बेली बेल्ट लेकर वहां से चली गईं।Did #BayleyDosStraps just declare @SashaBanksWWE #2BeltzBanks?Can she even do that?!#ExtremeRules @itsBayleyWWE pic.twitter.com/tPHQejXA6d— WWE Universe (@WWEUniverse) July 20, 2020हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि रॉ विमेंस चैंपियनशिप और यूएस चैंपियनशिप मैच के लिए नए विजेता की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इसी वजह से अब रॉ का इंतजार है, क्योंकि वहां ही स्थिति साफ हो पाएगी कि यह नए चैंपियन मिले है या नहीं।WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में भी हुई चीटिंगबेली ने निकी क्रॉस के खिलाफ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया। हालांकि मैच में निकी क्रॉस ने अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली थी और वो जीतने के काफी करीब आ गए थीं। हालांकि साशा बैंक्स ने अपने नाम का नकल बेली को दिया औऱ इसके बाद रेफरी का ध्यान भटका दिया।इसका फायदा बेली ने उठाया और निकी क्रॉस के ऊपर उससे हमला किया और फिर उन्हें पिन करते हुए इस मैच को अपने नाम किया। हालांकि अगर रेफरी का ध्यान नहीं भटकाया गया होता, तो निश्चित ही बेली ऐसा न कर पाती और निकी क्रॉस के पास चैंपियन बनने का मौका होता।खैर अब देखना दिलचस्प होगा कि WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप और यूएस चैंपियनशिप को लेकर क्या फैसला लेती है।