WWE के बड़े शो में Cody Rhodes के ऐतिहासिक अपीयरेंस के बाद John Cena ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर पोस्ट की खास तस्वीर 

WWE सुपरस्टार्स जॉन सीना और कोडी रोड्स
WWE सुपरस्टार्स जॉन सीना और कोडी रोड्स

John Cena: WWE NXT के इस हफ्ते के एपिसोड में जॉन सीना (John Cena), कोडी रोड्स (Cody Rhodes), पॉल हेमन (Paul Heyman) और द अंडरटेकर (The Undertaker) जैसे दिग्गज नज़र आए थे। सीना ने हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिए NXT में कोडी के ऐतिहासिक अपीयरेंस को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अमेरिकन नाइटमेयर ने NXT के एपिसोड की शुरुआत करने के बाद एक दिन के लिए खुद को शो का जनरल मैनेजर घोषित कर दिया था।

इसके अलावा उन्होंने इल्जा ड्रैगूनोव vs डॉमिनिक मिस्टीरियो का NXT चैंपियनशिप मैच कराने की मंजूरी दी थी और इस बड़े मुकाबले में एलए नाइट गेस्ट रेफरी के रूप में नज़र आए थे। वहीं, जॉन सीना NXT के मेन इवेंट में हुए ब्रॉन ब्रेकर vs कार्मेलो हेज मैच के दौरान हेज के कॉर्नर में दिखाई दिए थे। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने हाल ही में इस हफ्ते NXT के ओपनिंग सैगमेंट से कोडी रोड्स की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की।

John Cena ने अपने मौजूदा WWE रन को लेकर दिया बड़ा अपडेट

जॉन सीना कई हफ्तों से WWE टीवी पर नियमित रूप से नज़र आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि SAG-AFTRA स्ट्राइक खत्म होने के बाद सीना एक बार फिर हॉलीवुड का रूख कर सकते हैं। Fastlane के बाद हुए प्रेस कान्फ्रेंस में पूर्व WWE चैंपियन ने कहा था कि उन्हें हॉलीवुड में वापसी करनी होगी क्योंकि दोनों इंडस्ट्री में एक साथ काम करना संभव नहीं है। इस इवेंट में उन्होंने एलए नाइट के साथ टीम बनाकर जिमी उसो & सोलो सिकोआ को हराया था

जॉन सीना ने कहा-

"मैंने साफ कर दिया है कि जिम्मेदारी और इंश्योरेंस की वजह से आप दोनों तरफ काम नहीं कर सकते हैं। अगर मैं दोनों तरफ काम करता हूं तो यह स्वार्थ से भरा होगा क्योंकि अगर मुझे कुछ होता है तो मेरी वजह से मूवी बिजनेस में कई लोगों का काम छिन जाएगा। इसलिए मैंने एक प्रोजेक्ट रोक दिया है। स्ट्राइक की वजह से मैं प्रोजेक्ट के बारे में बात भी नहीं कर सकता। लेकिन हम इसके बीच में हैं। इसलिए जैसे ही काम शुरू होता है, हमें काम पर वापस जाना होगा। लेकिन मैं इसे कंट्रोल नहीं कर सकता।"

ऐसा लग रहा है कि जॉन सीना Fastlane की तरह Crown Jewel 2023 में भी मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications