फोर्ड कंपनी द्वारा किए गए केस पर जॉन सीना ने प्रतिक्रिया दी

हमने आपको बताया था कि फोर्ड मोटर कंपनी ने करार तोड़ने की वजह से जॉन सीना के ऊपर केस कर दिया था। जॉन सीना ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। 16 बार के WWE चैंपियन सीना ने इंस्टाग्राम पर 1980 की फोर्ड मस्टैंग GT कार की फोटो पोस्ट की।

A post shared by John Cena (@johncena) on

दरअसल जॉन सीना को चुनिंदा लोगों को सूची में से चुना गया था जिन्हें कि 2017 फोर्ड GT कार खरीदने का मौका मिला। सीना को ये कार करीब आधा मिलियन डॉलर में मिली। ऐसी खबरें सामने आई कि जॉन सीना ने अपनी इस कार को बेच दिया है। फोर्ड द्वारा लगाए गए आरोप के मुताबिक, जॉन सीना को कार बेचने की ऐवज में काफी मुनाफा हुआ है। फोर्ड मोटर कंपनी का आरोप है कि जॉन सीना ने एग्रीमेंट की शर्तों का उल्लंघन किया है, जोकि उन्होंने कार को खरीदते वक्त किए थे। करार के मुताबिक, गाड़ी को खरीदने वाला खरीददार 2 साल तक इसे नहीं बेच पाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार जॉन सीना ने करार को ध्यान ना रखते हुए गाड़ी को बेच दिया। इसकी वजह से फोर्ड मोटर कंपनी ने उन पर केस कर दिया है कि उनकी वजह से कंपनी की ब्रैंड वैल्यू, कस्टमर गुडविल को धक्का पहुंचा है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि जॉन सीना ने फोर्ड GT 2017 बेचने को लेकर कंपनी को जानकारी दे दी थी क्योंकि उन्हें कुछ बिल चुकाने थे। फिलहाल जॉन सीना की ओर से इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोर्ड मस्टैंग GT की फोटो शेयर की है, जिसका साफ साफ मतलब निकाल पाना मुश्किल लग रहा है। जॉन सीना का दुनिया भर में नाम है और फोर्ड दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक हैं। ऐसे में इस केस को काफी ज्यादा मीडिया कवरेज भी मिल रही है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now